/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/11/66-rahulakhilesnew.jpg)
फोटो क्रेडिट - ANI
बनारस में शनिवार को होने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो को रद्द किए जाने के बाद दोनों नेताओं ने आज लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों पार्टियों के संयुक्त घोषणा पत्र को जारी किया।
कांग्रेस सपा के संयुक्त घोषणा पत्र में राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और किसानों को सस्ती बिजली देने का वादा किया है। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी और सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा
राहुल गांधी ने क्या कहा
पीएम मोदी पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी को सिर्फ गूगल पर सर्च करना आता है। उन्हें लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है।' वो 100 फीसदी फेल रहे हैं। वो चाहें तो कांग्रेस की जन्मपत्री निकाल सकते हैं। राहुल ने कांग्रेस पर पीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी राज में सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है और पिछले ढाई साल में कोई काम नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: Live: यूपी विधानसभा चुनाव:संगीत सोम का भाई गगन सोम हिरासत में, बूथ के अंदर पिस्तौल ले जा रहे थे
अखिलेश यादव ने क्या कहा
दूसरी तरफ यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के अच्छे दिन कब आएंगे ये पीएम नहीं बताते हैं। उन्होंने कहा बहुत गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है इससे पता चलता है कि आपके नीचे से जमीन खिसकने वाली है। मोदी के गठबंधन पर सवाल उठाए जाने के बाद पलटवार करते हुए अखिलेश य़ादव ने कहा ये दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है। अखिलेश ने साझा घोषणा पत्र में राज्य के 20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देने का वादा भी किया है।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं की दूसरी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस उस दिन हो रही है जब प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों के मतदान की शुरूआत हो चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर सपा-कांग्रेस गठबंधन को फायदा होने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुस्लिम बहुल इलाका है जहां सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
इससे पहले साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश और राहुल कई अहम सवालों को चतुराई से टाल गए थे लेकिन उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था।
ये भी पढ़ें: ISRO 15 फरवरी को 104 सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास
HIGHLIGHTS
- साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा-कांग्रेस गठबंधन का घोषणापत्र जारी अखिलेश और राहुल ने किया जारी
- उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत 298 सीटों पर सपा तो 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है सपा
Source : News State Buraeu