उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा आज शुरू होते ही थम गई। दरअसल यह रथ करीब एक किलोमीटर चलने के बाद ही ब्रेक फेल होने के कारण थम गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर अखिलेश की रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई। रथ यात्रा शुरू होने से पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अापस में भिड़ गए हैं।
लाइव अपडेटः
रथ करीब एक किलोमीटर चलने के बाद ही ब्रेक फेल होने के कारण थम गई
यूपी चुनाव के बाद देश की राजनीति बदल जाएगीः अखिलेश
रथ यात्रा से पहले अखिलेश ने मोदी सरकार पर बोला हमला
रथ यात्रा में जुटे सभी नवौजवानों को धन्यवादः अखिलेश
चुनावी वादों को जमीन पर उताराः अखिलेश
यूपी की जनता सपा को दोबारा सत्ता में लाकर इतिहास दोहराने का काम करेगीः अखिलेश
यूपी में तीसरी बार रथ चलाने का मौका मिलाः अखिलेश यादव
इस बीच शिवपाल सिंह ने भी मुलायम सिंह की मौजूदगी में अखिलेश यादव को रथ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। हालांकि मंच पर अखिलेश और शिवपाल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
वहीं शिवपाल यादव के अखिलेश की रथ यात्रा में शामिल होने को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि मैं पांच नवंबर को होने वाले सपा की रजत जयंती समारोह की तैयारियों में व्यस्त हूं।
सपा परिवार में चल रही खींचतान के बीच अखिलेश की रथ यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। अखिलेश यादव ने इसी रथ यात्रा का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी की रजत जयंती समारोह में भाग लेने से मना कर दिया था।
शिवपाल की मौजूदगी को लेकर जारी सस्पेंस की सबसे बड़ी वजह यात्रा के प्रबंधकों को लेकर है। रथ यात्रा की पूरी कमान अखिलेश के युवा साथियों के हाथ में है जिन्हें हाल ही में सपा से बर्ख़ास्त किया गया है।
शिवपाल यादव ने एमएलएसी सुनील साजन, संजय लतहर, आनंद भदौरिया और पार्टी की चारो यूथ विंग के अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया था। अखिलेश की रथ यात्रा पहले दिन लखनऊ से उन्नाव तक 75 किमी का सफर तय करेगी। इस बीच शिवपाल की तरफ से अखिलेश यादव को समर्थन देते हुए शहर में सैंकड़ो होर्डिंग लगाए गए हैं।