मध्यप्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही आप ने 148 उम्मीदवारों की जारी की सूची

मध्यप्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही आम आदमी पार्टी ने अब तक 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जबलपुर जोन के तहत पार्टी ने 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही आप ने 148 उम्मीदवारों की जारी की सूची

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल

मध्यप्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रही आम आदमी पार्टी  ने अब तक 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जबलपुर जोन के तहत पार्टी ने 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. आप के प्रदेश संगठन सचिव का कहना है कि सभी उम्मीदवार साफ स्वच्छ छवि वाले हैं, जो चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. इसके साथ ही आप पार्टी अपने वादों को शपथ पत्र के जरिए लोगों तक पहुँच रही है, जिसमें 52 मुद्दे रखे गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के मंत्री के यहां मिले 35 लाख नकद व बेनामी संपत्ति के दस्तावेज

मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के आलावा भी ऐसी कई पार्टियां हैं जो चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी हुई हैं, उनमें से ही एक है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी. दिल्ली में शासन कर रही आम आदमी पार्टी का दवा है कि उसके प्रत्याशी ईमानदार हैं. उन्होंने जो वादा किया है उसे अवश्य पूरा करेंगे. अगर चुनाव जीतने के बाद कोई प्रत्याशी वादों को पूरा नहीं.करता है, तो जनता शपथ पत्र के आधार पर कोर्ट जा सकती है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिल्ली की उपलब्धियां गिनाएंगे केजरीवाल, चुनाव प्रचार में उतरेंगे आप के 20 दिग्गज  

आप का दावा है कि इस बार के चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को ही चुनेगी, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है. बहरहाल अब चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि आप पार्टी की झाड़ू दूसरी पार्टियों को साफ करती है या खुद की पार्टी पर ही चलेगी.

प्रचार की कमान खुद अरविंद केजरीवाल संभालेंगे

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय स्तर के नेताओं का दिल्ली आगमन तीन स्तर पर होगा। पहले दौर में शीर्ष नेतृत्व के साथ कुछ विधायक और अन्य नेता चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर होंगे। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में विधानसभा स्तर पर विधायकों, केंद्रीय नेतृत्व और अन्य प्रदेशों के नेताओं का आगमन होगा। तीसरे चरण में प्रचार प्रसार की कमान खुद राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संभालेंगे।

संजय सिंह करेंगे इसी सप्ताह दौरे की शुरुआत

राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता संजय सिंह के साथ भी मध्य प्रदेश की रणनीति पर अग्रवाल की लंबी चर्चा हुई। संजय सिंह 20 अक्टूबर से मतदान तक मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश में रहेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति को विस्तार देने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर जनता से सघन संवाद भी कायम करेंगे।

17 नेताओं के दौरों का कार्यक्रम हुआ तय

राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार के लिए पहले दौर में जिन नेताओं का आगमन तय हो गया है। उनमें प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, सांसद सुशील गुप्ता, सांसद भगवंत मान, चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा, ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज, सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम, मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान, मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती, सदर बाजार के विधायक सोमदत्त, जंगपुरा के विधायक प्रवीण देशमुख, वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता, पालम की विधायक भावना गौड़, अमानतउल्ला, शहनाज हिंदुस्तानी, रिचा मिश्रा पांडे और जरनैल सिंह प्रमुख हैं। इसके अलावा अन्य नेताओं और राष्ट्रीय नेतृत्व व विभिन्न राज्यों के नेताओं का कार्यक्रम भी तय किया गया है।

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश जबलपुर AAP Arvind Kejariwal candidates विधानसभा चुनाव Madhya pradesh assembly elections Aam Adami Party उम्मीदवारों आम आदमी पार्टी
      
Advertisment