/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/delhipollresults1-47.jpg)
लक्ष्मी नगर विधानसभा चुनाव( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)
8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर इस सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा चुनाव जीत चुके हैं. अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को कड़े मुकाबले में हराकर लक्ष्मी नगर की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सत्ता में बरकरार रहेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में इस सीट से आप के नितिन त्यागी विधायक चुने गए थे. नितिन त्यागी को बीते चुनाव में 58,229 वोट मिले थे तो वहीं बीजेपी के बी.बी. त्यागी को 53,383 वोट मिले थे. वहीं दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक कुमार वालिया के खाते में भी 23,627 वोट आए थे.
Source : News Nation Bureau