logo-image

लालगंज विधानसभा सीट : लोजपा के लिए है महत्वपूर्ण

वैशाली जिले की लालगंज सीट लोक जनशक्ति पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने जिस दो सीटों पर जीत हासिल की थी उनमें से एक लालगंज सीट थी.

Updated on: 06 Nov 2020, 03:38 PM

लालगंज:

वैशाली जिले की लालगंज सीट लोक जनशक्ति पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने जिस दो सीटों पर जीत हासिल की थी उनमें से एक लालगंज सीट थी. वर्ष 2015 में इस पार्टी के राजकुमार साह ने JDU के विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को 20,293 वोट से हराया था.

इस सीट पर बिहार के बाहुबली मुन्ना शुक्ला का प्रभाव रहा है. साल 2000 के विधानसभा चुनाव में बाहुबली मुन्ना शुक्ल इस सीट से निर्दलीय अपनी जीत दर्ज की थी. उसके बाद फरवरी 2005 के चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर और अक्टूबर 2005 में JDU के टिकट पर मुन्ना शुक्ला को जीत मिली थी. उके बाद 2010 में मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला JDU के टिकट पर जीत मिली थी.

लालगंज सीट पर कुल मतदाता 3.22 लाख है जिसमे पुरुष वोटर 1.73 लाख है और महिला वोटर 1.48 लाख है. इस सीट पर यादव, मुस्लिम, राजपूत और भूमिहार वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. रविदास और पासवान जैसी जातियां भी अहम भूमिका निभाती हैं