लक्ष्मण गिलुवा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह इस बार भी अपनी परंपरागत सीट चक्रधरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है. इनका जन्म 20 दिसंबर 1964 को हुआ था. 1995 में पहली बार विधायक बने. 2009 में महज 280 वोटों से झामुमो विधायक सुखराम उरांव को पराजित कर दूसरी बार चक्रधरपुर के विधायक बने थे. 1999 में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से सांसद बने. लक्ष्मण गिलुवा भारत की 16वीं लोकसभा में भी सांसद थे.
2014 के चुनावों में इन्होंने झारखंड की सिंहभूम सीट से चुनाव जीता था. 2019 के लोकसभा चुनाव में लक्ष्मण गिलुवा को हार मिली. कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने उन्हें हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में लक्ष्मण गिलुवा को हार मिली. कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने उन्हें हराया था.
वो 2000 से 2004 तक रेल मंत्रालय परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे. उन्होंने रांची विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया है. 10 अगस्त 1996 को उन्होंने मालती गिलुआ से शादी की. झारखंड की राजनीति की प्रमुख पार्टी आजसू के बारे में उन्होंने कहा कि आजसू उनके गठबंधन का पुराना साथी रहा है और उसका भरपूर सम्मान किया जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो