logo-image

Exit Polls में फिर सरकार बना रहे केजरीवाल के नाम दर्ज है यह अनचाहा रिकॉर्ड

चुनावों के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली को लेकर राजनीतिक रूप से कई ऐसी बातें हैं, जो बेहद दिलचस्‍प हैं.

Updated on: 09 Feb 2020, 10:49 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के बाद देर शाम आए तमाम एक्जिट पोल आम आदमी पार्टी की दोबारा वापसी के संकेत दे रहे हैं. एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर दिल्ली में बहुमत के साथ लौटती नजर आ रही है. पिछले चुनाव में AAP को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. पार्टी फिर से इस जीत के दोहराव की उम्मीद कर रही है. हालांकि, चुनावों के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली को लेकर राजनीतिक रूप से कई ऐसी बातें हैं, जो बेहद दिलचस्‍प हैं.

जानते हैं रोचक तथ्य

  • दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सहित अब तक सात सीएम रह चुके हैं. केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी उनकी ही पार्टी तीसरी बार सत्ता में आएगी.
  • अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे छोटे कार्यकाल का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2014 में केवल 49 दिनों के लिए मुख्‍यमंत्री का कार्यभार संभाला था. इससे पहले सुषमा स्वराज 52 दिनों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं.
  • दिल्ली को छोड़कर सभी केंद्र शासित प्रदेश लोकसभा में एक सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि दिल्ली से सात सांसद संसद के निचले सदन का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • दिल्ली में राष्ट्रपति शासन केवल एक बार देखा गया है, जब 14 फरवरी, 2014 को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था.
  • दिल्ली में 1 नवंबर, 1956 से 2 दिसंबर, 1993 तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा.
  • चौधरी ब्रह्म प्रकाश दिल्ली के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने 1952 में 34 वर्ष की आयु में शपथ ली.
  • मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली सबसे उम्रदराज शीला दीक्षित थीं, जिन्होंने 60 वर्ष की आयु में कार्यालय संभाला था.