logo-image

खंडाघोष में TMC का किला ढहाने के लिए BJP को करना होगा चमत्कार

खंडाघोष विधानसभा सीट बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट शेड्यूल कास्ट के लिए रिजर्व है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खंडाघोष विधानसभा सीट पर TMC के नबीन चंद्र बेग ने चुनाव जीता था.

Updated on: 08 Jan 2021, 04:08 PM

नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 : Khandaghosh Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए खंडाघोष विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. खंडाघोष विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में आती है. जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल पार्टी के नबीन चंद्र बेग मौजूदा विधायक हैं. बता दें कि साल नबीन चंद्र ने साल 2011 में CPM के लिए चुनाव जीता था, जिसके बाद वे TMC में शामिल हो गए थे और 2016 में फिर चुनाव जीत लिया था.

2016 विधानसभा चुनाव में TMC के नबीन चंद्र बेग ने जीता था चुनाव
खंडाघोष विधानसभा सीट बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट शेड्यूल कास्ट के लिए रिजर्व है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खंडाघोष विधानसभा सीट पर TMC के नबीन चंद्र बेग ने चुनाव जीता था. नबीन चंद्र बेग ने कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्स) (CPM) के असीमा रॉय को कांटे की टक्कर में 3202 वोटों से हरा दिया था. नबीन चंद्र को 90,151 वोट मिले थे तो असीमा रॉय को 86,949 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के अशोक सेन रहे थे, जिन्हें 13,973 वोट मिले थे.

89.18 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, खंडाघोष विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,20,473 वोटर्स हैं. जिनमें 51.34 फीसदी पुरुष और 48.66 फीसदी महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,20,473 में से 1,96,625 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 89.18 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2011 विधानसभा चुनाव में CPM के नबीन चंद्र जीते थे चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में CPM के नबीन चंद्र बेग ने खंडाघोष विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. CPM के नबीन चंद्र बेग ने TMC के आलोक कुमार माझी को 13,147 वोटों से हरा दिया था. साल 2011 के विधानसभा चुनाव में खंडाघोष विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर बीजेपी के कृष्णा दास थे. उन्हें 5,505 वोट मिले थे.