logo-image

केशपुर विधानसभा : माना जाता है CPM का गढ़

केशपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. केशपुर विधानसभा पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है.

Updated on: 24 Jan 2021, 03:09 PM

कोलकाता:

केशपुर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. केशपुर विधानसभा पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट से वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

वर्ष 2016 में केशपुर में कुल 88 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से सेउली साहा ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के रामेश्वर डोलोई को 101151 वोटों के मार्जिन से हराया था. अगर बीजेपी की बात करें तो महज 9,073 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.

केशपुर विधानसभा सीट परंपरागत रूप से कम्युनिस्ट का गढ़ रहा है. साल 2016 के चुनाव से पहले इस सीट पर हमेशा CPM जीतती रही है.