logo-image

TMC का गढ़ रहा है केशिआरी विधानसभा सीट

केशिआरी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र में आता है. मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें एगरा, दांतन, केशिआरी, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, खड़गपुर और मेदनीपुर शामिल हैं.

Updated on: 22 Dec 2020, 09:13 PM

कोलकाता:

केशिआरी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र में आता है. मेदिनीपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें एगरा, दांतन, केशिआरी, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, खड़गपुर और मेदनीपुर शामिल हैं.

केशिआरी विधानसभा सीट से 2016 के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2016 में इस सीट पर कुल 89 प्रतिशत वोट पड़े थे. वर्ष 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के को 40749 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीँ भाजपा के प्रत्याशी बिनोद बिहारी 18056 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मानस भूनिया को पराजित कर अपने जीत का परचम लहराया था. दिलीप घोष ने मानस भूनिया को 87,275 मतों के अंतर से पराजित किया था.