logo-image

Bihar Election Result 2020: केसरिया से जेडीयू की शालिनी मिश्रा जीतीं

इस बार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको केसरिया विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.

Updated on: 10 Nov 2020, 06:54 PM

केसरिया :

Bihar Election Result 2020: केसरिया से जेडीयू की शालिनी मिश्रा जीतीं. बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको केसरिया विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.

केसरिया सीट का चुनावी समीकरण-

पूर्वी चंपारण जिले की केसरिया विधानसभा सीट पर वर्तमान में आरजेडी काबिज है.  साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी राजेश कुमार ने बीजेपी के राजेंद्र गुप्ता को करीब 16 हजार वोटों के अंतर से हराया था. 2010 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर इस सीट से सचींद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. साल 2000 और फरवरी 2005 के चुनावों में अब्दुल्ला विजयी हुए थे. 2000 में समता पार्टी के टिकट पर और 2005 में जेडीयू के टिकट उन्होंने चुनाव लड़ा था. केसरिया सीट से सीपीआई के पीतांबर सिंह लगातार चार बार और यमुना यादव लगातार दो बार चुनाव जीते हैं. 

2010 के चुनाव में बीजेपी को यह सीट मिली थी और उसके उम्मीदवार सचिंद्र प्रसाद सिंह ने सीपीआई के राम शरण प्रसाद यादव को हराया था. बीजेपी को 34649, सीपीआई को 22966 और एलजेपी के माहेश्वर सिंह को 12010 मत मिले थे.

राज्य की केसरिया विधानसभा सीट एनडीए के धड़े से जेडीयू के खाते में गई है और उसने यहां से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सांसद रहे कमला मिश्रा मधुकर की बेटी शालिनी मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं, आरजेडी के टिकट पर संतोष कुशवाहा इस सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार घोषिक किया  है. वहीं इस सीट से एलजेपी  ने रामशरण यादव को चुनावी टिकट दिया है.