सिसोदिया के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने दी सफाई, केजरीवाल नहीं होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री

पार्टी ने सफाई के लहजे में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

पार्टी ने सफाई के लहजे में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सिसोदिया के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने दी सफाई, केजरीवाल नहीं होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और साथ में उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान पर सफाई दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आप ये समझ कर वोट दो कि आप केजरीवाल को ही वोट दे रहे हो, आपका वोट केजरीवाल के नाम पर है।

Advertisment

इससे पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा था, 'आप ये समझ कर वोट दो कि आप अरविंद केजरीवाल को ही वोट दे रहे हो, वहीं सीएम होंगे, आपका वोट केजरीवाल के नाम पर है।'

सिसोदिया के बयान के बाद आप नेता अतिशी मर्लेना ने कहा, "उन्होंने (सिसोदिया) कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझकर वोट दीजिए। उन्होंने यह नहीं कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री होंगे। वह आप का चेहरा हैं, जिसे पंजाब के लोग देख रहे हैं।"

पार्टी ने सफाई के लहजे में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुनाव जीतने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

मर्लेना ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब चुनाव का चेहरा बनाने की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

उन्होंने कहा, "केजरीवाल आप का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह विश्वसनीयता का प्रतिनिधित्व करते हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्लीवासियों से किए कई वादे पूरे किए हैं। वह उसी विश्वसनीयता को पंजाब ला रहे हैं और पंजाब के लोगों से किए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री होंगे।"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे और वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसे भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया का बयान, पंजाब के लोग केजरीवाल को मुख्यमंत्री समझकर ही वोट दें

सिसोदिया की टिप्पणी की कांग्रेस तथा अकाली दल ने निंदा करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली से भागकर पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की योजना बना रहे हैं। आप ने पंजाब में 117 उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य में चार फरवरी को मतदान होंगे।

आईएएनएस इनपुट के साथ...

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP punjab-assembly-election punjab election 2017
      
Advertisment