कर्नाटक में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ राज्य में आचार संहिता लागू हो गई। इस सिलसिले में बेलगावी के सदाशिव नगर इलाके में पुलिस ने कांग्रेस नेता की फोटो स्टीकर वाले कुकर से भरे एक ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है।
जब्त किए गए कुकर पर कर्नाटक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लक्ष्मी हेबालकर का स्टीकर लगा हुआ था। माना जा रहा कि ये कुकर वोटरो को लुभाने के लिए बांटे जाने थे।
वहीं इससे पहले भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री पर भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, सीएम सिद्धरामैया ने मैसूर के एक मंदिर में पुजारी को 2,000 रुपये दिए थे। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कर्नाटक से कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके राज्य में कांग्रेस वापसी करने जा रही है। राज्य की सिद्धारमैया कांग्रेस सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं, इसलिए उसे भरोसा है कि विधानसभा चुनाव में उसे अच्छा बहुमत मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में सिद्धारमैया कांग्रेस सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए, फिर से करेगी वापसी: खड़गे
Source : News Nation Bureau