/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/14/clp-meeting-91.jpg)
CLP Meeting( Photo Credit : फाइल पिक)
Karnataka New CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद कांग्रेस में राज्य के अगले मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए मंथन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर आज कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग खत्म हो गई है. कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तय गरेंगे कि किसके सिर पर कर्नाटक का ताज सजता है. हालांकि मुख्यमंत्री की दौड़ में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे हैं. माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान इन दो नेताओं के नामों में से किसी एक पर अपनी मुहर लगा सकती है. हालांकि सीएम पद के लिए संभावना सिद्धारमैया की अधिक लगाई जा रही हैं.
#WATCH कर्नाटक: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक बेंगलुरु में शुरु हुई है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार, कांग्रेस सांसद व नेता के. सी. वेणूगोपाल सहित कांग्रेस के अन्य नेता बैठक में उपस्थित हैं।
(वीडियो सोर्स: डी. के. शिवकुमार… pic.twitter.com/D6LLmw3eFr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह जनता की जीत है, कर्नाटक में जनता ने भाजपा को नकार दिया है. जनता ने मिलकर भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है। कांग्रेस पार्टी को काफी समय बाद यह बहुमत मिला है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कहा कि हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग होगी. बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेंगे. इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है.
कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है।#KarnatakaCMpic.twitter.com/VbN3XJt9H0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
वहीं चुनाव में हार के बाद कर्नाटक के निर्वतमान बसवराज बोम्मई ने कहा कि इसके 4-5 कारण हो सकते हैं जिसके लिए हमें ज़मीनी स्तर पर जाकर देखना होगा और अभी हम किसी भी निष्कर्श पर नहीं पहुंच सकते। हम इस पर विश्लेषण करेंगे... यह बात कुछ लोगों के दिमाग में है लेकिन हमने कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़ा बल्कि हम डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लड़े. कांग्रेस के घोषणा पत्र ने ध्रुवीकरण करने की कोशिश की.
Source : News Nation Bureau