कर्नाटक विधानसभा के अब तक आए रुझानों के मुताबिक राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग के ताजा रूझानों के मुताबिक बीजेपी को 106, कांग्रेस को 77 और जनता दल सेक्युलर को 37 सीटें मिलती दिख रही है।
बीजेपी को कर्नाटक में सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है। जेडीेएस ने भी कांग्रेस के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद मिल सकता है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमेश्वर जी को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है। कांग्रेस की तरफ से 20 जबकि जेडीएस की तरफ से 14 नेताओं को मंत्री पद देने पर समझौता हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कांग्रेस राजभवन जा रही है।
अपडेट्स
# चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी ने जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक बनाकर कर्नाटक भेजा। कल बेंगलूरु में बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक
# देश के लोग गर्व कर सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी बाहर से ही नहीं भीतर से भी सिर्फ लोकतंत्र से चलती है: पीएम मोदी
# कर्नाटक में लोकतंत्र को दूसरे तरीके से दबोचने की कोशिश की गई, कुछ पकड़ाया कुछ नहीं पकड़ाया: पीएम मोदी
# पश्चिम बंगाल जैसे महान धरती को सिर्फ चुनाव जीतने के लिए लहू-लुहान कर दिया गया: पीएम मोदी
# पश्चिम बंगाल में टीएमसी को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई: पीएम मोदी
# पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की हत्या की गई। लोगों का खून बहाया गया, बैलेट बॉक्स तालाब में फेंके गए: पीएम मोदी
# कर्नाटक की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी सेवा में कोई कमी नहीं रखेगा: पीएम मोदी
# कार्यकर्ताओं के पसीने की महक ने कर्नाटक में कमल खिलाया: पीएम मोदी
# संगठन की शक्ति से कैसे चुनाव लड़ा जाता है वो यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावी कार्यक्रम को देखने से पता चलता है: पीएम मोदी
# कर्नाटक के अंदर कार्यकर्ताओं ने अलग मेहनत की है। उनको 100-100 बार सलाम: पीएम मोदी
# देश में अब हर चुनाव 2019 का चुनाव माना जाता है: पीएम मोदी
# प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कर्नाटक का विजय असामान्य और अभूतपूर्व विजय है
# पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ खुशी समाती नहीं है, दूसरी तरफ मन दबा हुआ है। वाराणसी फ्लाईओवर की दुर्घटना पर जताया दुख।
# 2019 में भारतीय जनता पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, बल्कि 2019 में न्यू इंडिया का निर्माण भी करेंगे: शाह
# नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों का भला किया है: अमित शाह
# कर्नाटक का ये चुनाव लोकतंत्र में भरोसा रखने वाली जनता का एक सन्देश है: अमित शाह
# अमित शाह ने कहा, आजादी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में सबसे अनैतिक तरीके चुनाव लड़ा।
# मैं कर्नाटक की जनता को हृदय से बधाई देना चाहता हूं कि जनता ने कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त करने का काम बड़े मन से किया है: अमित शाह
# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
# कर्नाटक में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर राज्य के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के भाई-बहनों को बीजेपी के विकास नीति और सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए धन्यवाद। मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जिन्हें चुनाव में दिन-रात एक करके मेहनत की है।'
I thank my sisters and brothers of Karnataka for steadfastly supporting the BJP’s development agenda and making BJP the single largest party in the state. I salute the stupendous work of @BJP4Karnataka Karyakartas who toiled round the clock and worked for the party.
— Narendra Modi (@narendramodi) 15 May 2018
# कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पास पर्याप्त आंकड़े, बीजेपी बिना बहुमत के नहीं बना सकती सरकार
JD(S) & Congress have enough numbers to form the government. BJP cannot form the government without the numbers: M Veerappa Moily, Congress #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/LX7iqhj1U8
— ANI (@ANI) 15 May 2018
# कर्नाटक चुनाव नतीजों पर शाम 7 बजे दिल्ली में बीजेपी संसदीय समिति की होगी बैठक
# येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने का मिला मौका
Just now we met Governor because we are single largest party, and that he allows us to prove majority in the Assembly: BS Yeddyurappa #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/D9RLMU9zVY
— ANI (@ANI) 15 May 2018
# येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलने से पहले 100 फीसदी सरकार बनाने का किया दावा
# येदियुरप्पा, अनंत कुमार समेत कई बीजेपी नेता राज्यपाल वाजू भाई वाला से मिलने राजभवन पहुंचे
# बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने भी राज्यपाल से मिलने का मांगा समय
# कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी से की बात।
# जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय।
JD(S)'s HD Kumaraswamy seeks appointment from the Governor of #Karnataka this evening, writes we have accepted Congress's support to form the Government. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/epuCqf4m17
— ANI (@ANI) 15 May 2018
# कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने दोनों निर्दलीय विधायकों से भी की बातचीत, दोनों विधायकों के JDS गठबंधन को समर्थन देने का दावा।
I'm here with our independent MLA. The independent MLA Mr Nagesh & others MLAs are with us. We have the numbers. We want a secular govt in Karnataka: DK Shivakumar, Congress #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/id60xaE62T
— ANI (@ANI) 15 May 2018
# सिद्धारमैया ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा अपना इस्तीफा।
# कर्नाटक की जनता को बीजेपी को जनादेश देने के लिए धन्यवाद, कांग्रेस पार्टी पिछले दरवाजे से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है जिसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे: येदियुरप्पा
# येदियुरप्पा ने अमित शाह से फोन पर बात की, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
# सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बेंगलूरु में राजभवन पहुंची कांग्रेस पार्टी।
# कांग्रेस और जेडीएस के बीच हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस के 20 जबकि जेडीएस के 14 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के नेता परमेश्वर जी को उप-मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है।
# थोड़ी देर में अंतिम आंकड़ा आ जाएगा, उसके बाद ही हम भविष्य की संभावनाओं पर बात करेंगे। मैं कांग्रेस और जेडीएस के बारे में बात नहीं करना चाहता- बी एस येदियुरप्पा, बीजेपी सीएम उम्मीदवार
Shortly we will be knowing the final figures, then we'll decide the future plan. I don't want to talk about Congress or JD(S): BS Yeddyurappa, BJP. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/qYsQ9rzjuw
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# कांग्रेस और जेडीएस एक साथ मंगलवार शाम राज्यपाल से करेगी मुलाक़ात, सरकार बनाने का दवा करेगी पेश।
# हमने देवगौड़ा-कुमारस्वामी से फोन पर बात की है और उन्होंने हमारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। हमें उम्मीद है कि हम दोनों साथ होंगे।- ग़ुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस
# हमने लोगों का जनादेश स्वीकार करते हुए हार के फैसले को मान लिया है। हमारे पास सरकार बनाने के लिए उपयुक्त संख्या मौजूद नहीं है। कांग्रेस ने जेडीएस को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है।- जी परमेश्वर, कांग्रेस
We accept the mandate of the people. We bow our heads to the verdict. We don’t have numbers to form govt. The Congress has offered to support JD(S) to form govt: G. Parameshwara, Congress. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/C4Hn3rtYGl
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# सीएम सिद्धारमैया शाम 4 बजे कर्नाटक के राज्यपाल से करेंगे मुलाक़ात।
# मैं चाहता हूं कि सिर्फ एक बार बीजेपी ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने को राज़ी हो जाए। सभी आशंकाएं ख़त्म हो जाएगी।- उद्धव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख
Just one time, I want BJP to head into elections with ballot papers & not EVMs. All the apprehensions will go away: Uddhav Thackeray, Shiv Sena Chief. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/zRSQaxGmag
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने ग़ुलाम नबी आज़ाद से फोन पर बात की और कहा कि कांग्रेस JDS उम्मीदवार कुमारस्वामी को सीएम बनाने के लिए राजी है।
# बीजेपी सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव जीते।
# कई कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं आप उन्हें पूरी तरह से नकार नहीं सकते। हां हम असफल हुए हैं और हम इसकी वजहों की पड़ताल कर रहे हैं- केजे जॉर्ज, राज्य सरकार में मंत्री
Many Congress people have won the election, you cannot write-off the Congress. It is, maybe, a set back for Congress, we will find out what is the cause of the setback: #Karnataka Minister KJ George on #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/pl2ARhX2P0
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# कांग्रेस अब ऐसे ही विरोध कर रही है। 2019 लोकसभा चुनाव में भी हमें ही जीत मिलने जा रही है- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
Congress is now opposing for the sake of it. In 2019 Lok Sabha elections, we will certainly win: Union Minister Nitin Gadkari on #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/nqQwMKFwtq
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझान के मुताबिक बीजेपी को अब 106 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है जबकि कांग्रेस को 73 सीटों पर। वहीं जेडीएस+ को 42 सीटों पर और अन्य को 1 सीट पर बढ़त मिल रही है।
# राहुल भाई उभरते हुए नेता हैं, 2019 का लोकसभा चुनाव अलग तरह का चुनाव होगा। गठबंधन के लिए राजनीतिक दल उनके पास आ रहे हैं। सिद्दू उनके (राहुल) साथ खड़ा रहेगा, जब तक मेरे अंदर लहू है।- नवजोत सिंह सिद्धू
Rahul bhai is a leader in the ascent. 2019 will be a different ball game. The alliances are coming with him. Sidhu unke (Rahul Gandhi) saath khada rahega, jab tak mere andar lahu hai: Navjot Singh Sidhu, Punjab Minister on Karnataka election pic.twitter.com/gg1dcbdgJJ
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से यह लगातार तीसरी हार है। राहुल ने ख़ुद को पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब अगर सभी विरोधी पार्टियां एक साथ होना चाहती है तो हमारे लिए भी यह ठीक है कि देश की जितनी गंदगी है वो एक साथ हटे- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सूचना प्रसारण मंत्री
This is the third straight defeat of Rahul Gandhi since he became President. He declared himself the PM candidate. Now if all opposition wants to unite toh hamare liye bhi ye theek hai,ki desh ki jitni gandagi hai vo ek saath hate: Rajyavardhan Rathore, Union Minister #Karnataka pic.twitter.com/j0vHNL86FO
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# शाम 6 बजे होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक।
# तटीय कर्नाटक जैसे क्षेत्रों में संघ कैडर ने काफी मेहनत की। निश्चित रुप से इस जीत में परिवार का काफी योगदान रहा है।- राम माधव
# बीजेपी महासचिव राम माधव ने कर्नाटक चुनाव में बहुमत मिलने पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि मैं इस जनादेश के लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देता हूं। मैं मानता हूं कि पीएम मोदी, अमित शाह, राज्य नेतृत्व, पार्टी कार्यकर्ता और आरएसएस कैडर सबने मिलकर जो कठिन परिश्रम किया है ये उसी का नतीजा है। बीजेपी ने दक्षिण में भी जीत की शुरुआत कर दी है।
I would like to thank the people of Karnataka for this mandate. Also, credit goes to the hard work of PM Modi and Amit Shah ji, as well as state leadership,party workers and RSS cadre. BJP's southward march has begun: Ram Madhav,BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Hxw7eEoDPf
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में कर्नाटक चुनाव में जीत मिलने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की।
Union Ministers Ravi Shankar Prasad and Nirmala Sitharaman celebrate at party headquarters in Delhi #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ZLsHco9eR2
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# कर्नाटक के लोग सुशासन चाहते हैं इसलिए उन्होंने बीजेपी को चुना है। यह हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत है। कांग्रेस एक के बाद एक कर सभी राज्यों में चुनाव हार रही है और हम जीतते जा रहे हैं।- प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी कर्नाटक चुनाव प्रभारी
People of Karnataka want good governance, that is why they have chosen BJP. This is a big victory for the party. Congress is losing state after state & we are winning state after state: Prakash Javadekar, BJP Karnataka in-charge pic.twitter.com/ifgr278QRe
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# बेंगलुरु चुनाव में मिली हार को राहुल गांधी से जोड़ने पर राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता शिव कुमार ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है लेकिन स्थानीय नेतृत्व को इस मौक़े को जिस तरह से भुनाना चाहिए था उसमें हम असफल रहे और इसलिए चुनाव हार गए।'
Rahul Gandhi did his best, but it is we who have lost the elections. We, the local leadership, should have en-cashed it in a proper way & because of which we lost it: DK Shivkumar, Karnataka Minister on #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/mTUCbrfO0V
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# कर्नाटक विधानसभा चुनाव रुझान में बहुमत मिलने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफ़िस के बाहर जश्न मनाया।
# मैं पहले दिन से कहा रहा हूं। भारत में सभी राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं यहां तक कि बीजेपी ने भी पूर्व में ऐसा किया था। अब जबकि सभी पार्टियां ईवीएम पर सवाल खड़ी कर रही है तो फिर बीजेपी को बैलेट पेपर से मतदान कराने में क्या परेशानी है?- मोहन प्रकाश, कांग्रेस नेता
I am saying it from day 1, there is no political party in India which has not raised questions on EVMs, even BJP has done it in the past. Now when all parties are doubting EVMs then what problem does BJP have in conducting polls through ballot?: Mohan Prakash,Congress pic.twitter.com/t70xtsaHoX
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर सिद्धारमैया से 17 हज़ार वोटों से आगे चल रहे जेडीएस प्रत्याशी जीटी देवगौड़ा ने कहा कि लोगों ने सिद्धारमैया को उनके अहंकारी रवैये और बेतुकी बयानबाजी की वजह से नकार दिया है।
People have rejected Siddaramaiah. He lost because of his attitude, because of attacking everyone & because of his loose talk: GT Devegowda, JD(S) candidate who is leading over Siddaramaiah in Chamundeshwari by 17000 votes. pic.twitter.com/6Sw82tiBgs
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# चुनाव आयोग ने 222 सीटों में से 209 सीटों पर रुझान जारी किया। बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है।
बीजेपी- 112, कांग्रेस- 57, जेडीएस- 37, बीएसपी- 1, अन्य- 1
# कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ऐतिहासक जीत जीतने जा रही है। मैं कर्नाटक की जनता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बीजेपी में भरोसा दिखलाया। अब देश में कांग्रेस अभियान चलेगा, कहां रहेगी पता नहीं- रमन सिंह, सीएम, छत्तीसगढ़
This is a historic win for BJP. I want to thank all the people of Karnataka for voting for us. Ab desh mein Congress khojo abhiyan chalega, kahaan rahegi pata nahi: Raman Singh, CM of Chhattisgarh. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Fc9tao6paN
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# चुनाव आयोग के मुताबिक 222 सीटों में से 206 के लिए आए रूझान के मुताबिक बीजेपी 111 सीटों पर आगे चल रही है।
बीजेपी- 111, कांग्रेस- 54, जेडीएस- 38, बीएसपी- 1, अन्य- 2
# कर्नाटक चुनाव नतीजों से सेंसेक्स में 350 अंकों की उछाल, निफ्टी 10919.15 पर।
# बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, जेडीएस के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि हम सरकार बनाने के लिए ज़रूरी जादूई आंकड़ा 112 सीट से आगे निकल चुके हैं।
There is no question of alliance(with JDS) as we are already crossing 112 seats: Sadananda Gowda,BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Hi4ODkOaxo
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 12000 वोटों से पीछे चल रहे हैं जबकि बदामी सीट पर महज़ 160 वोट से आगे चल रहे हैं।
# 11-11.30 के बाद स्थिति साफ़ हो जाएगी। गठबंधन की संभावना पर मैं ग़ुलाम नबी आज़ाद और अशोक गहलोत से चर्चा करने जा रहा हूं।- मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता
Correct position will be known at 11-11.30 am. I am going to discuss it( possibility of alliance with JDS) with Ghulam Nabi Azad and Ashok Gehlot.: Mallikarjun Kharge,Congress #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/vvUqunzVA6
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# जेडीएस प्रत्याशी कुमारस्वामी रामनगर और चन्नापटना दोनों विधानसभा सीटों पर अपने निकटम प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं।
JD(S)'s HD Kumaraswamy leading over the Congress candidate Iqbal Husaain by over 7000 votes in Ramanagara, he is also leading from Channapatna. #KarnatakaElections2018(File Pic) pic.twitter.com/NP741FOZm0
— ANI (@ANI) May 15, 2018
# चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार मतगणना के रूझानों में बीजेपी को 73 सीटों पर और कांग्रेस को 40 सीटों पर बढ़त मिल रही है। जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य 3 सीट पर लीड कर रही है।
# रुझान में पिछड़ने के बाद बोले कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, यह शुरुआती रुझान है, हमें भरोसा है कि सरक�