अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (एएनआई)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार प्रसार करने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने गुरुवार वाले बयान पर सफाई दी है।
अमित शाह ने कहा कि मैंने ग़लती से सिद्धारमैया की जगह येदियुरप्पा सरकार कह दिया था। लेकिन कांग्रेसी खेमे में अब इस बात को लेकर भी आनंद मनाया जा रहा है।
वहीं आगे राहुल गांधी को निशान पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि मैंने बोलने में भले ही ग़लती कर दी हो लेकिन कर्नाटक की जनता यब ग़लती नहीं करेगी।'
बता दें कि गुरुवार को अमित शाह ने दवनागिरी की रैली के दौरान सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, 'अगर भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता कराई जाए तो येदियुरप्पा की सरकार नंबर वन पोजिशन पर आएगी।'
लेकिन तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उसे सुधारते हुए उन्होंने कहा, 'अरे सिद्दारमैया सरकार भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन आएगी।'
शाह की इस गलती को कांग्रेस ने तुरंत सोशल मीडिया पर डाल दिया और कैप्शन में लिखा कि सच बात आखिर निकल ही आती है।
In a slip of tongue, I said that Yeddyurappa govt is corrupt instead of Siddaramaiah's, & the entire Congress party started to rejoice. I want to tell Rahul Gandhi, that I might have made a mistake but the people of Karnataka will not: Amit Shah in Mysuru. #KarnatakaElection2018pic.twitter.com/IvYhbe8Yt3
— ANI (@ANI) March 30, 2018
सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलेत हुए शाह ने कहा, 'कांग्रेस के शासन काल में अब तक 24 बीजेपी-आरएसएस वरक्र की हत्या की गई है लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी दोषी अब तक खूले घूम रहे हैं। मैं यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो न्याय किया जाएगा।'
बता दें कि ‘कर्नाटक जागृति यात्रा’ के तहत शाह 30 और 31 मार्च को मैसूर, चामराजनगर, मांड्या और रामानागर जिलों के दौरे पर हैं। इन चार जिलों में कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं और बीजेपी 2013 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की किरकिरी, ट्रांसलेटर ने कहा- मोदी देश बर्बाद कर देंगे
Source : News Nation Bureau