कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार, 12 मई को होगा मतदान

कर्नाटक के बंगारपेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम वाले बयान पर हमला बोला।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार, 12 मई को होगा मतदान

येदियुरप्पा और सिद्धारमैया (फोटो कोलाज)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार-प्रसार का आख़िरी दिन है। इससे पहले बुधवार को सभी पार्टियों की तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर जमकर ज़ुबानी प्रहार किया गया।

Advertisment

कर्नाटक के बंगारपेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम वाले बयान पर हमला बोला।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अचानक एक आ गया, उसने कोशिश कर दिया बाकी जो कतार का होगा सो होगा। बाकी गठबंधन के दलों का जो होगा सो होगा। सीनियर नेता पड़ें हैं उनका जो होगा सो होगा, उसने आकर अपनी बाल्टी रखी दी मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा। इस प्रकार से स्वयं को प्रधानमंत्री घोषित कर देना यह अहंकार सांतवें आसमान पर पहुंचा है। उसका सबूत है कि नहीं है?’

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पीएम बनने को लेकर सवाल किया था। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि ‘2019 में जीतने पर मैं पीएम क्यों नहीं बनूंगा?'

पीएम मोदी ने आगे निशाना साधते हुए कहा, 'इनके लिए EVM गलत कांग्रेस सही, चुनाव आयोग गलत, कांग्रेस सही, CAG गलत, कांग्रेस सही... सीबीआई गलत, ED गलत बस अकेली कांग्रेस सही। इस परिवार को लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है इसीलिए हमेशा लोकतंत्र को नकारने के मौके ढूंढते रहते हैं।'

और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस के शासन में विकास दर 8 फीसदी रही: चिदंबरम

पीएम ने कहा, 'राहुल गांधी को न कांग्रेस की चिंता है न कांग्रेस की परंपरा की। न तो उन्हें वरिष्ठ नेताओं की चिंता है। सुबह-शाम उनके दिमाग में एक ही चीज चल रही है और वो है प्रधानमंत्री की कुर्सी।'

पीएम ने कहा, कांग्रेस पार्टी के 'नामदार' को बिना कुछ किए लगातार प्रमोशन मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'नामदार को 2007 में जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था। उन्होंने कहा था कि वह एक नई टीम बनाएंगे और नए आईडिया पर काम करेंगे। अब तक करीब 11 साल हो चुके हैं और अभी तक स्थिति जस की तस है।'

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी अपना स्तर गिराकर एक 'प्रचारक' के तौर पर काम करते हैं जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ऑफिस में एक स्लोगन बनाने वाली फैक्ट्री काम करती है।

और पढ़ें- कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत

चिदंबरम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री जब एक पार्टी प्रचारक के तौर पर भाषण देते हैं तो उन्हें कोई गंभीरता से लेता है। मैं अपने प्रधानमंत्री को एक चतुर्थ श्रेणी के पार्टी वक्ता के तौर पर नहीं देखना चाहता हूं।'

चिदंबरम ने इस दौरान कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी के ज्यादातर भाषण पार्टी प्रचारक के तौर पर होते हैं।'

बता दें कि 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 224 सीटों पर मतदान होना है। वहीं 15 मई को चुनाव के नतीजे की घोषणा की जाएगी।

और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा

Source : News Nation Bureau

Karnataka rahul gandhi congress Narendra Modi PM modi karnataka elections
      
Advertisment