तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने आज घोषणा कर बताया कि वह अपने उम्मीदवारों को 12 मई के कर्नाटक चुनावों के लिए तीन विधानसभा क्षेत्रों से मैदान में उतारेगी।
एआईएडीएमके के संयोजक ओ. पनीरसेल्वम और सह-संयोजक के. पलानीसामी ने हनूर, गांधीनगर और कोलार गोल्ड फील्ड से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।
पार्टी ने एमपी युवराज सिंह को गांधीनगर, आरपी विष्णुकुमार को हनूर से और एम अन्बू को कोलार गोल्ड फील्डस से चुना है। दोनों नेताओं ने पार्टी बयान में इस बात की घोषणा की।
युवराज को हाल ही में एआईएडीएमके के कर्नाटक राज्य इकाई सचिव नियुक्त किया था।
2013 के चुनावों में एआईएडीएमके ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था।
12 मई को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों में धुर विरोधी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: PM पर आपत्तिजनक बयान के चलते BJP ने की बालकृष्ण पर कार्रवाई की मांग
Source : News Nation Bureau