logo-image

West Bengal Election 2021: जानें करीमपुर विधानसभा सीट के बारे में सबकुछ

बंगाल में 'जीत का रसगुल्ला' किसे मिलेगा ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले हम आज करीमपुर विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे. 

Updated on: 21 Dec 2020, 04:58 PM

करीमपुर:

साल 2021 पश्चिम बंगाल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस साल बंगाल में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है, जिसका बिगुल अभी से बज चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने ममता के 'गढ़' में सेंध लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता अब तक बंगाल में रैलियां कर चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी भी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए डटकर विपक्षी पार्टियों का मुकाबला कर रही है. बंगाल में 'जीत का रसगुल्ला' किसे मिलेगा ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले हम आज करीमपुर विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे. 

करीमपुर सीट के बारे में-

साल 2016 के विधानसभा चुनाव-

वोटर टर्नआउट- 88%

कुल वोट- 201108

पोलिंग स्टेशन- 259

वोटरों की की संख्या- 227166

महिला वोट प्रतिशत- 48.14%

पुरुष वोट प्रतिशत- 51.86%

विजेता- महुआ मोइत्रा (TMC) (वोटों की संख्या-90989)

करीमपुर की वर्तमान विधायक के बारे में

महुआ मोइत्रा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17 वीं लोकसभा में सांसद हैं. उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता. मोइत्रा ने 2016 से 2019 तक करीमपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया. पिछले कुछ वर्षों से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है. राजनीति में आने से पहले वह एक निवेश बैंकर थीं.

बंगाल में बीजेपी की बढ़ती पहुंच

2011 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तीन दशक से पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज लेफ्ट का सफाया कर दिया था. वहीं साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ खास असर नहीं पाने वाली बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 में से 18 सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया था. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को बीजेपी से सिर्फ चार ज्यादा यानी 22 सीट मिलीं थी.