Advertisment

पश्चिम बंगाल चुनाव: कांथी दक्षिण विधानसभा सीट का क्या है समीकरण, यहां पढ़ें

कांठी दक्षिण विधानसभा सीट (Kanthi Dakshin Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्बा मेदिनीपुर जिले में आता है. कांठी दक्षिण विधानसभा सीट लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वर्तमान में संभाल रखी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo photo

कांठी दक्षिण विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

कांठी दक्षिण विधानसभा सीट (Kanthi Dakshin Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्बा मेदिनीपुर जिले में आता है. कांथी दक्षिण विधानसभा सीट लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वर्तमान में संभाल रखी है. चंद्रिमा टीएमसी का नेतृत्व इस सीट से कर रही हैं. 

2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 298978 जनसंख्या में से 69.15% ग्रामीण है और 30.85% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 11.49 और 0.16 है.

 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 216398 मतदाता और 259 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता 84.21% था, जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 84.91% था. 

अधीर सिसिर (AITC) कांठी के वर्तमान लोकसभा सांसद हैं और चंद्रिमा भट्टाचार्य (AITC) कांति दक्षिण विधानसभा के वर्तमान विधायक हैं. 

साल 2016 में हुए चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य ने सीपीआई के उत्तम को मात दी थी. चंद्रिमा को 93359 (53.72प्रतिशत) वोट मिले थे. वहीं उत्तम को 59459 (34.22 प्रतिशत) लोगों ने वोट दिये थे. 

कब कौन इस सीट पर रहा विराजमान

1977- सत्यब्रत मैती- जनता पार्टी
1982- सिसिर अधिकारी- कांग्रेस
1987- सुखेंदु मैती- सीपीआई
1991-96- शैलजा कुमार दास- कांग्रेस
2001- सिसिर अधिकारी- टीएमसी
2009- सुवेंदु अधिकारी- टीएमसी
2009- दिब्येंदु अधिकारी- टीएमसी
2016-चंद्रिमा भट्टाचार्य- टीएमसी

Source : News Nation Bureau

कांथी दक्षिण विधानसभा सीट कांठी दक्षिण विधानसभा सीट Kanthi Dakshin Vidhan Sabha Election Dates Kanthi Dakshin Vidhan Sabha West Bengal election
Advertisment
Advertisment
Advertisment