कमलनाथ का मुसलमानों को संदेश, चुनावों तक RSS से रहें सतर्क, बाद में हम देख लेंगे'

कमलनाथ का यह विडियो राज्य में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि कमलनाथ के साथ बैठे दिख रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विधायकों को आयकर विभाग के नोटिस से कांग्रेस में खलबली, जानिए क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तरह-तरह के विडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं। नया विडियो कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से कथित तौर कह रहे हैं कि उन्हें (मुस्लिम) चुनाव होने तक सतर्क रहने की जरूरत है। कमलनाथ के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

कमलनाथ का यह विडियो राज्य में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि कमलनाथ के साथ बैठे दिख रहे हैं.

कमलनाथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कह रहे हैं, ‘आरएसएस के लोग क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं, इसकी मुझे जानकारी है। उनका एक ही स्लोगन है, अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर, मोदी को वोट दो, अगर मुसलमान को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो।’

और पढ़ें: बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, बागी डटे मैदान में, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा ताल, पढ़ें पूरी खबर

कमलनाथ इस विडियो में कह रहे हैं, 'नागपुर मेरे क्षेत्र छिंदवाड़ा के नजदीक है, जहां संघ के लोग दिन में आते हैं और रात में चले जाते हैं। वे सिर्फ दो लाइन का पाठ पढ़ाने आते हैं-अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर, मोदी को वोट दो, अगर मुसलमान को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो। ये इनकी (संघ) रणनीति है।’

Source : IANS

kamal nath assembly elections kamal nath interview Madhya Pradesh Elections
      
Advertisment