/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/06/kamalnathmp-95-5-26.jpg)
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव नहीं लड़ेंगे. यहां से दीपक सक्सेना को टिकट दिया गया है. कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ इस बार छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ सकते है .मगर कांग्रेस की तीसरी सूची के बाद इन कयासों पर विराम लग गया है.
कांग्रेस अब तक 184 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है .अब 46 सीटों पर फ़ैसला होना बाक़ी है. निमाड़ की खरगोन विधानसभा सीट को लेकर अभी पेंच फंसा है. तीसरी सूची में भी खरगोन विधानसभा से नाम तय नहीं हुए हैं . कांग्रेस ने तीसरी सूची में भी नए चेहरों पर भरोसा जताया है. रमाशंकर पयासी, तिलकराज सिंह ,सम्मति प्रकाश सैनी, निलेश उइके और बबीता साकेत पहली बार कांग्रेस की टिकट पर ताल ठोकेंगे.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 5, 2018
Announcement of the third list of party candidates for the ensuing elections to Legislative Assembly of Madhya Pradesh. @INCMPpic.twitter.com/BHaUdy6FBY