दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 लोगों को किया डिपोर्ट
यूपी : फीस माफ होने के साथ शुरू हुई पंखुड़ी की पढ़ाई, बोली-थैंक्यू महाराज जी
मांग बढ़ने से भारत का सीमेंट उद्योग वित्त वर्ष 2026 में अधिक लाभ कमा सकता है : रिपोर्ट
भारती सिंह को जन्म नहीं देना चाहती थीं उनकी मां, कॉमेडियन की मम्मी ने खुद किया ये खुलासा
कोलकाता केस : 11 दिन बाद खुला लॉ कॉलेज, पुलिस निगरानी के बीच छात्रों को मिला प्रवेश
बिहार में कानून नहीं, गुंडाराज चल रहा है : कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरु
'देश में आधार मान्य, लेकिन बिहार में क्यों नहीं', मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी यादव
हाथ धोने का सही तरीका : हैंड वॉश के समय ‘सुमंक’ को अपनाएं और बीमारियों को कहें बाय-बाय
छोटी सी धनिया पत्त‍ी के फायदे बड़े-बड़े

कंबल बाबा के ऑडियो बम से छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल

छत्तीसगढ़ की राजनीति में हर चुनावों से पहले सीडी, रिकॉर्डिंग का रोल बढ़ जाता है, इस बार भी राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के शुगर का इलाज करने वाले कंबल बाबा के एक वायरल हुए कथित ऑडियो ने सियासी खलबली मचा दी है.

छत्तीसगढ़ की राजनीति में हर चुनावों से पहले सीडी, रिकॉर्डिंग का रोल बढ़ जाता है, इस बार भी राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के शुगर का इलाज करने वाले कंबल बाबा के एक वायरल हुए कथित ऑडियो ने सियासी खलबली मचा दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
कंबल बाबा के ऑडियो बम से छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल

कंबल बाबा

छत्तीसगढ़ की राजनीति में हर चुनावों से पहले सीडी, रिकॉर्डिंग का रोल बढ़ जाता है, इस बार भी राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के शुगर का इलाज करने वाले कंबल बाबा के एक वायरल हुए कथित ऑडियो ने सियासी खलबली मचा दी है. दरअसल इस वायरल आडियो में कंबल बाबा कांग्रेस के लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज को बीजेपी में शामिल होने की पेशकश कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः छत्‍तीसगढ़ के चुनावी माहौल को गरमाने 22 अक्टूबर को रायपुर आ रहे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

इस बातचीत के दौरान कांग्रेस को करारा झटका देकर बीजेपी में शामिल होने वाले रामदयाल उइके का नाम भी आया. कंबल वाले बाबा ने इसमें बीजेपी के साथ हुई उइके की डीलिंग का भी जिक्र किया है कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत की है, साथ ही बीजेपी की मान्यता रद्द करने की भी मांग की है. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक चिंतामणि का कहना है कि कई बार मुझे ऑफर आया. इस मामले को लेकर बीजेपी आरोपों को सियासी साजिश बताने में जुटी है. सीएम रमन सिंह ने कहा है कि देश में इतने बाबा घूम रहे है बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

BJP election chhattisgarh diabetes sugar Raman Singh kambal baba audio bomb
      
Advertisment