बिहार के पूर्वी चंपारण की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर दुसरे चरण में मतदान होने हैं. इस सीट पर महागठबंधन के तरफ से राजद के टिकट पर मनोज कुमार यादव मैदान में हैं और एनडीए के धड़े से जेडीयू (JDU) ने महेश्वर हजारी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
फ़िलहाल इस सीट पट बीजेपी का कब्ज़ा है लेकिन गठबंधन के कारन इस बार इस सीट से जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू की रजिया खातून को 11,488 वोट से हराया था. इस चुनाव से पहले रजिया यहां से विधायक रह चुकी हैं. साल 2009 के उप-चुनाव में राजद के अशोक वर्मा इस सीट से जीते थे.
साल 2000 और अक्टूबर 2005 के विधानसभा चुनाव में यहां से अश्वमेध देवी जीतीं थीं. पहली बार समता पार्टी से और दूसरी बार जदयू के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की थी.
पूर्वी चंपारण के इस सीट पर भूमिहार, कोइरी और पासवान वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं, मुस्लिम मतदाताओं की आबादी भी 8 प्रतिशत के करीब है. इस सीट पर कुल मतदाता 2.46 लाख हैं जिसमे 1.30 लाख पुरुष वोटर हैं और 1.15 लाख महिला वोटर हैं.
Source : News Nation Bureau