दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने संग्राम छिड़ गया है हर कोई उनके विरोध नें बयानबाजी कर रहा है. वहीं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा वो बहुत दुखी है क्योंकि दीपिका टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी नजर आई. मनोज तिवारी ने कहा, 'जेएनयू हिंसा का हम विरोध करते है लेकिन कुछ लोगों की साजिश ने धक्का पहुंचाया है.' उन्होंने आगे कहा, 'दीपिका तो हमेशा फौज के साथ होती है तो वो उस आर्मी के लिए बर्बादी का नारा लगाने वालों के साथ कैसे खड़ी हो गई, दुनिया के सामने ये बहुत खराब संदेश गया है.'
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ये भी कहा, 'बायकॉट छपाक ही नहीं है लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि जो कल तक इस देश की इतनी बड़ी स्टार थी, वो अब बहुत बड़ी विलन दिख रही है.' वहीं जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष पर उन्होंने कहा, 'आइशी घोष तो खुद एक कटघरे में खड़ी हैं. उन्होने कॉलेज में परीक्षा देने वालो को रोका.'
ये भी पढ़ें: जेएनयू (JNU) पहुंची दीपिका पादुकोण, हिंसा के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन में हुईं शामिल
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थी, यहां उन्होंने जेएनयू में हमले के विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया था. लेकिन जैसे ही दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची वैसे ही उनका विरोध शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर #boycottchhapak ट्रेंड करने लगा. इतना ही नहीं बीजेपी के कुछ नेता भी दीपिका पादुकोण पर निशाना भी साधा.
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि वो दीपिका पादुकोण के फिल्म छपाक का बहिष्कार करें. तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर कहा, 'दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है, इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें.'
वहीं सोशल मीडिया पर #ISupportDeepika भी ट्रेंड कर रहा है. फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण के इस कदम की तारीफ की. वहीं दीपिका पादुकोण जब जेएनयू गई तो वहां घायलों से मिली, लेकिन मीडिया से कुछ भी बातचीत नहीं की.
और पढ़ें: JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष ने हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई
गौरतलब है कि कि बीजेपी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में बाइक रैली कर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाएगी. इस रैली को दिल्ली विजय संकल्प रैली नाम दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि यह रैली हर धर्म और जाति के युवाओं की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसे बीजेपी ने समर्थन दिया है. दिल्ली में 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. यानी 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.
Source : Mohit Bakshi