logo-image

Hemant Soren Oath Ceremony: सोरेन के साथ 3 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

बता दें कि झारखंड चुनाव में कांग्रेस, झामुमो और राजद के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है. 81 सीटों वाली विधानसभा में इस गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Updated on: 29 Dec 2019, 03:59 PM

रांची:

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. दोपहर 2 बजे से रांची के मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. इस समारोह में देशभर के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि झारखंड चुनाव में कांग्रेस, झामुमो और राजद के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है. 81 सीटों वाली विधानसभा में इस गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. हेमंत सोरेन के पास 3 विधायकों वाली झाविमो और एक विधायक वाले भाकपा-(मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) का भी समर्थन है. राज्य में सरकार बनाने वाले गठबंधन के पास पहली बार 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है.

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

आरजेडी के एकलौते विधायक सत्यानंद भोगता ने मंत्री पद की शपथ ली

झारखंड में आरजेडी के एकलौते विधायक सत्यानंद भोगता ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने चतरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की. 

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

रामेश्वर उरांव ने मंत्री पद की शपथ ली

कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वो झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने इस बार लोहरदगा सीट से विधानसभा का चुनाव जीता है. 



calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली. पाकुड़ सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

दूसरी बार झारखंड के CM बने हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने दूसरे बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इससे पहले 2013 में भी कांग्रेस गठबंधन की सरकार में वो मुख्यमंत्री रहे.

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

झामुमो के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई.



calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं

झामुमो के नेता हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. 

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मंच पर पहुंचीं

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मंच पर पहुंच गई है. कार्यक्रम शुरू हो गया है.

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मंच पर पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मंच पर पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव, शरद यादव और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी मंच पर मौजूद हैं. 



calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी भी मंच पर पहुंचीं

झारखंड: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची में झारखंड के सीएम पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच पर पहुंचीं. 



calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे

रांची: झारखंड के सीएम पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे. 



calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

समारोह में पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न प्रणब मुखर्जी नहीं पहुंचेंगे

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न प्रणब मुखर्जी नहीं पहुंचेंगे. केजरीवाल भी इस समारोह में नहीं आ रहे हैं. 



calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

शपथ लेने के पहले हेमंत सोरेन ने NRC पर बड़ा बयान दिया

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले हेमंत सोरेन ने NRC पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने एनआरसी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एनआरसी लागू करने योग्य नहीं है.

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन के साथ दो से तीन विधायक भी लेंगे शपथ

सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस के दो विधायक- आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

एमके स्टालिन भी सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रांची पहुंचे

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रांची पहुंचे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल ही रांची पहुंच गईं थीं.

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी भी रांची पहुंचे

सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी भी रांची पहुंच चुके हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भपेश बघेल भी रांची पहुंचे.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा. रांची में तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा चुका है.