logo-image

Jharkhand Poll: इस बार बीजेपी और विपक्षी गठबंधन में होगी कड़ी टक्कर- सर्वेक्षण

Jharkhand Poll: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे अधिक 28 से 38 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विपक्षी गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे

Updated on: 28 Nov 2019, 08:07 AM

रांची:

Jharkhand Poll: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे अधिक 28 से 38 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विपक्षी गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकता है. आईएएनएस और सी-वोटर द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए किए गए जनमत सर्वेक्षण में यह नतीजे सामने आए हैं. सर्वे के अनुसार, बीजेपी हालांकि राज्य में सबसे पसंदीदा पार्टी है, लेकिन वह 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 41 सीटों का विजयी आंकड़ा प्राप्त करती नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', पढ़िए बड़ी बातें

जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक, विपक्षी झामुमो 18 से 28 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी के करीब पहुंच सकता है. इसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को चार से 10 सीटें मिल सकती हैं. राजद द्वारा राज्य में एक बड़ी उपस्थिति दर्ज कराने की संभावना नहीं है, जनमत सर्वेक्षण में उसकी सीटों को अलग से सूचीबद्ध नहीं किया गया है. इन दलों ने पिछला झारखंड विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को 3 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

बीजेपी और आजसू ने पिछली बार साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार इनका गठबंधन नहीं हो सका. अगर मुकाबला करीबी रहा तो आजसू का साथ छूटना बीजेपी पर भारी पड़ सकता है. सर्वेक्षण के मुताबिक, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) को 3 से 9 सीटें मिल सकती हैं. यह पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. 2014 के चुनावों में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं. इसके अलावा आजसू ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद इन दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: चुनाव में आरजेडी को खल रही लालू प्रसाद यादव की कमी

पिछले चुनाव में झामुमो के पास 19 सीटें थीं. वहीं कांग्रेस ने छह और झाविमो ने आठ सीटें जीती थीं, जिससे इनकी कुल सीटें 33 तक पहुंच गई थीं. बाकी बची 6 सीटें अन्य पार्टियों ने जीती थीं. बता दें कि यह सर्वेक्षण नवंबर महीने के दौरान कुल 8,923 पात्र मतदाताओं से की गई बातचीत पर आधारित है. टीम सी वोटर ने बताया कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से सर्वेक्षण में बात की गई.

गौरतलब है कि झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में चुनाव होने हैं, जिसका परिणाम 23 दिसंबर को घोषित होगा. पहले चरण में 30 नवंबर को 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिनमें लोहरदागा, भवनाथपुर, चतरा, पांकी, डाल्टनगंज, गुमला, हुसैनाबाद, गढ़वा, बिष्णूपुर, मनिका, लातेहार, बिश्रामपुर और छतरपुर सीट शामिल हैं. दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में जमशेदपुर पूर्व, चक्रधरपुर, बरहागोड़ा, घाटशिला, पोटका, खुंटी, मांधर, जुगसालाई, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला, चायबासा, माझगांव, जगन्नाथपुर, सिमदेगा, कोलेबिरा, मनोहरपुर, खरसावन, तामर, तोरपा और सिसाय मतदान होगा.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पहले और दूसरे चरण के चुनावी मैदान में 405 पुरुष और 44 महिला समेत 449 प्रत्याशी

तीसरे चरण में 12 दिसंबर को रांची, सिल्ली, बड़कागांव, हजारीबाग, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, रामगढ़, मांडू, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, खिजरी, कांके और हथिया विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में 16 दिसंबर को धनबाद, बोकारो, जमुआ, चंदनकियारी, बाघमारा, मधुपुर, देवघर, बागोदर, गाण्डे, गिरिडीह, डुमरी, सिंदरी, निरसा, झरिया और टुंडी में मतदान होगा. जबकि 5वें चरण में 20 दिसंबर में 16 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी, जिसमें दुमका, पोरेयाहाट, महागामा, शिकारीपारा, राजमहल, बोरियो, बारहाट, लीतीपारा, पाकौर, महेशपुर, नाला, जामतरा, जामा, जारमुंडी, साराथ और गोड्डा सीट शामिल हैं.

यह वीडियो देखेंः