/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/28/pm-modi-rally-47.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी झारखंड में समाज के हर तबके से सैकड़ों वादे कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने 'झारखंड की समद्धि का संकल्प' नाम से जारी अपने घोषणा-पत्र में 'सबका साथ-सबका विकास' के मूल उद्देश्य के साथ गरीबों और गरीबी की बात की है. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की अगुवाई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: जानिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी ने झारखंड को स्थिर सरकार दी है. बीजेपी ने राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए दिन-रात काम किया है और पारदर्शी व्यवस्थाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि समृद्धि का मार्ग खोला है. उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी की अगुवाई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना यहां बहुत जरूरी है. क्योंकि झारखंड युवावस्था में है, अभी राज्य को जो दिशा मिलेगी, उसका झारखंड के भविष्य पर बहुत प्रभाव पड़ेगा.'
भाजपा की अगुवाई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना यहां बहुत जरूरी है। क्योंकि झारखण्ड युवावस्था में है, अभी राज्य को जो दिशा मिलेगी, उसका झारखण्ड के भविष्य पर बहुत प्रभाव पड़ेगा : प्रधानमंत्री श्री @narendramodipic.twitter.com/1QaWm7k3nX
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) November 28, 2019
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि झारखंड सरकार 5 सिद्धांतों पर चल रही है, जिसमें स्थिरता, सुशासन, विकास, स्वाभिमान और राष्ट्रीय सुरक्षा शामिल है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार प्रदान की और राज्य को लूटने से बचाया. यह राज्य पिछले 5 वर्षों में विकास की ओर बढ़ा है और आने वाले 5 वर्षों में यह गति बनाए रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: इस बार बीजेपी और विपक्षी गठबंधन में होगी कड़ी टक्कर- सर्वेक्षण
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए बनाया गया है. अगर विपक्ष जीतता है तो राज्य को एक बार फिर अस्थिरता में डाल दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल अपनी राजनीति के लिए नक्सलवादियों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछली सरकारों की मंशा भी त्रुटिपूर्ण थी, क्योंकि उन्होंने अपनी राजनीति के लिए नक्सलवादियों का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरी ओर वह दिखाते रहे कि वे नक्सलवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं.' साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज कमल खिल रहा है तो यह लोगों के आशीर्वाद के कारण है. यहां के लोग हमेशा 'कमल' के साथ खड़े हैं.
यह वीडियो देखेंः