Jharkhand Poll: अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, कल 16 सीटों पर होगी वोटिंग

Jharkhand Poll: झारखंड में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे पांचवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया.

Jharkhand Poll: झारखंड में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे पांचवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Poll: अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, कल 16 सीटों पर होगी वोटिंग

Jharkhand Poll: अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म, कल वोटिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Jharkhand Poll: झारखंड में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे पांचवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया. शुक्रवार को वोट डाले जाने के बाद सभी सीटों पर मतगणना 23 दिसंबर को होगी. इस चरण में दुमका, पोरेयाहाट, महागामा, शिकारीपारा, राजमहल, बोरियो, बारहाट, लीतीपारा, पाकौर, महेशपुर, नाला, जामतरा, जामा, जारमुंडी, सारठ और गोड्डा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राज्य विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 65 पर चुनाव चार चरणों में संपन्न हो गया है, जो 30 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हुए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: उपराजधानी दुमका में लुइस मरांडी और हेमंत सोरेन में कांटे की टक्कर

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में 40,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. बोरियो, बरहेट, लिटीपारा, महेशपुर और शिकारीपारा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और दोपहर तीन बजे समाप्त होगा, जबकि शेष अन्य सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक होगा.

मतदान के अंतिम चरण में राज्य के दो मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की चुनावी किस्मत तय होगी. सोरेन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में भाजपा उम्मीदवार और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लुइस मरांडी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं, जबकि बरहेट में भगवा पार्टी के साइमन मल्टो से उनका मुख्य मुकाबला होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः देश में पहली बार झारखंड चुनाव से हुई बूथ ऐप की शुरुआत, जानिए इसके बारे में

राज्य के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता रणधीर सिंह, सारठ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं झामुमो के मौजूदा विधायक स्टीफन मरांडी महेशपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. संथाल परगना क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनाव प्रचार किया. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शत्रुघ्न सिन्हा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने कांग्रेस-झामुमो-राजद उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा.

Source : भाषा

Advertisment