Jharkhand Poll: चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', पढ़िए बड़ी बातें

Jharkhand Poll: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बुधवार को राजधानी रांची में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री रघुबर दास और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत कई नेताओं ने

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Jharkhand Poll: चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', पढ़िए बड़ी बातें

Jharkhand Poll: चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र'( Photo Credit : Twitter)

Jharkhand Poll: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बुधवार को राजधानी रांची में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री रघुबर दास और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत कई नेताओं ने संकल्प पत्र का विमोचन किया. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में राज्य के अंदर सरकार फिर बनने पर 6 माह के अंदर ही संविधान के दायरे में पिछड़े वर्ग को सेवाओं/नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण देने का वादा किया है. इस मौके पर पार्टी की ओर से कहा गया कि झारखंड के प्रगति के लिए बीजेपी दृढ़संकल्पित है. साथ ही बीजेपी ने इस चुनाव में नया नारा 'झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा' दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: महाराष्ट्र के हाथ से फिसलने पर बीजेपी ने झारखंड में झोंकी ताकत

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'इस संकल्प पत्र में कहा गया प्रतिभा की पहचान, उनका सम्मान और एक-एक जिले में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाकर खेल प्रतिभा की पहचान का बड़ा काम किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में इस वीर झारखंड के पुत्रों का सम्मान किया गया है. उसे और सांस्थानिक बनाने का काम किया जाना चाहिए. उस पर बीजेपी सरकार काम कर रही है. रविशंकर ने कहा कि झारखंड स्वतंत्रता संघर्ष में वीरों व साहसिक नेताओं की भूमि रही है. चाहे वो सेना हो, सीमा सुरक्षा बल हो या सीआरपीएफ हो, देश की सुरक्षा में झारखंड के नौजवानों ने बहुत बड़ा काम किया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'झारखंड से बीजेपी का नैतिक और भावनात्मक लगाव है. मांग तो इसकी कब से चल रही थी, जनसंघ और बीजेपी ने भी इसका समर्थन किया था, लेकिन झारखंड बना तब जब अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में बीजेपी एनडीए की सरकार बनी. लेकिन पीड़ा की बात यह है कि बनने के बाद लंबे कालखंड तक झारखंड अस्थिरता व ​अनिश्चिततता में रहा. बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने अच्छा काम करने की कोशिश की, लेकिन यहां की कुछ ताकतें राजनीतिक स्वार्थ के कारण स्थाई सरकार नहीं होने देना चाहती थीं.'

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: झामुमो का घोषणा पत्र जारी, जानिए क्या हैं वो 5 बड़े वादे

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2014 से 2019 के कालखंड में बीजेपी सरकार ने विकास के कार्यों को धरातल पर उतारते हुए आने वाले दिनों का संकल्प लिया है कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि राज्य की जनता की मानवीय आकांक्षा, इच्छा के अनुरूप खरा उतरें. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लिए सदा देश प्रथम और देश की जनता शासन में सबसे आगे, ऐसी भावना रही है. हमारी नीति है कि प्रत्येक नागरिक को समान अवसर मिल सकें. पार्टी अंत्योदय के चिंतन को अपने संकल्पों के माध्यम से पूरा करेगी.'

अर्जुन मुंडा ने कहा, 'हम विकासशील राष्ट्र हैं इसलिए हमारी यात्रा लगातार चलती रहेगी, जब तक कि हम विकसित नहीं बन जाते और इसमें राज्यों की बड़ी भूमिका है. इसी उद्देश्य के साथ झारखंड की जनता का यह संकल्प हमने तैयार किया है और जनता के साथ मिलकर जन अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से ऐतिहासिक कार्य प्रारंभ हुआ. देश के सभी राज्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि बीजेपी की सरकार बने.'

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पहले और दूसरे चरण के चुनावी मैदान में 405 पुरुष और 44 महिला समेत 449 प्रत्याशी

इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, '2014 में बीजेपी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया था, वो सब पूरा करने का प्रयास किया. यह संकल्प पत्र मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह एक पवित्र ग्रंथ है. अत: इस संकल्प पत्र के एक-एक बिंदु को पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के सम्यक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. डबल इंजन की सरकार के कारण जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 हजार रुपये और हमारी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत पांच एकड़ तक 25 हजार रुपये सरकार दे रही है.

यह वीडियो देखेंः  

Ravi Shankar Prasad RAGHUBAR DAS Jharkhand Poll BJP
      
Advertisment