Jharkhand Poll: हिंसा के बीच दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.39 फीसदी रहा मतदान

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 सीटों पर शनिवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान समाप्त हो गया. इस चरण में 64.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 सीटों पर शनिवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान समाप्त हो गया. इस चरण में 64.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Poll: हिंसा के बीच दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.39 फीसदी रहा मतदान

Jharkhand Poll: हिंसा के बीच 20 सीटों पर 64.39 फीसदी रहा मतदान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 सीटों पर शनिवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान समाप्त हो गया. इस चरण में 64.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में कुल 64.39 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ. बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 74.44 फीसदी मतदान हुआ. वहीं जमशेदपुर-पश्चिम में सबसे कम 47.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जबकि मुख्यमंत्री रघुबर दास की विधानसभा सीट जमशेदपुर-पूर्व में भी महज 50.67 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: क्या सिल्ली में जीत का 'चौका' लगा पाएंगे सुदेश महतो?

इसके अलावा बहरागोड़ा में 75.36 प्रतिशत, घाटशिला में 70.37, पोटका में 67.87, जुगसलाई में 65.78, जमशेदपुर पूर्वी में 53.59, जमशेदपुर पश्चिमी में 53.60, सराइकेला में 60.05, चाईबासा में 65.09, मझगांवा में 66.84, जगन्नाथपुर में 62.57, मनोहरपुर में 60.03, चक्रधरपुर में 65.61, खरसावां में 62.22, तमाड़ में 68.11, तोरपा में 64.24, खूंटी में 63.66, मांडर में 67.52, सिसई में 68.60, सिमडेगा में 64.74, कोलेबीरा में 65.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

इस चरण में 20 सीटों के लिए 48,250,38 मतदाताओं में से लगभग 64 प्रतिशत ने 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया. इससे पहले इस चरण में कुल 20 सीटों के लिए भारी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. इस चरण में 260 उम्मीदवारों में कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इससे पूर्व 30 नवंबर को हुए प्रथम चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2014 के मुकाबले लगभग तीन प्रतिशत अधिक 66.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: दूसरे चरण में 260 प्रत्याशी और 48,250,38 वोटर्स, जानिए हर सीट का हाल

दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्वी से राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास, उनके प्रतिद्वंद्वी उन्हीं के मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे सरयू राय, सिसई से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आजसू नेता और राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आजसू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रदीप बालमुचु, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महगांवा से सालखन मुर्मू, मांडर से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में जहां बीजेपी सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर मैदान में है. आजसू 12 सीटों, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों और बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा भाकपा के दो, माकपा के एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो प्रत्याशी भी मैदान में हैं. इस दौर में तृणमूल कांग्रेस के भी 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. अब राज्य में तीसरे दौर का मतदान 12 दिसंबर को, चौथा 16 और अंतिम तथा 5वें दौर का मतदान 20 दिसंबर को होना है, इसके लिए मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को होगी.

Source : डालचंद

Advertisment