Advertisment

Jharkhand Poll 3rd Phase: आज 56,18,267 वोटर्स करेंगे 309 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला

Jharkhand Polls Third Phase: 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण में आज 17 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Jharkhand Poll 3rd Phase: आज 56,18,267 वोटर्स करेंगे 309 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला

Jharkhand Poll 3rd Phase: आज 56,18,267 वोटर्स करेंगे मतदान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Jharkhand Polls Third Phase: 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण में आज 17 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. जिन सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें कोडरमा, हजारीबाग, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, खिजरी, कांके, बरकट्ठा, बरही, रामगढ़, मांडू, सिमरिया, धनवार, रांची, सिल्ली, बड़कागांव और हथिया सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 309 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसका फैसला 56,18,267 मतदाता करेंगे. इस चरण में 29,37,976 पुरुष और 26,80,205 महिला और 86 थर्ड जेंडर के मतदाता वोट करेंगे. इसके अलावा 1,44,153 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार वोट करेंगे. नए मतदाताओं में 78,596 पुरुष, 65,545 महिला और 12 थर्ड जेंडर के वोटर्स हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: राजधनवार में बहुकोणीय है मुकाबला, बाबूलाल मरांडी के सामने बड़ी चुनौती

कोडरमा में 3,39,865 मतदाता डालेंगे वोट
कोडरमा सीट के लिए कुल 3,39,865 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,77,739 पुरुष, 1,62,122 महिला, 4 थर्ड जेंडर और 8842 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

बरकट्ठा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,38,072 है
बरकट्ठा सीट पर कुल 3,38,072 मतदाता हैं, जो आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,77,480 पुरुष, 1,60,587 महिला, 5 थर्ड जेंडर और 8482 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

बरही सीट पर 2,87,477 मतदाता हैं
बरही विधानसभा सीट पर कुल 2,87,477 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 1,51,024 पुरुष, 1,36,452 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 6263 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

मांडू में 3,86,229 मतदाता हैं
मांडू विधानसभा सीट के लिए 3,86,229 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2,03,745 पुरुष, 182483 महिला, 1 थर्ड जेंडर औऱ 6715 नए मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: तीसरे चरण के चुनाव से जुड़ी यह बेहद जरूरी 5 बातें जानिए

हजारीबाग में मतदाताओं की कुल संख्या 3,43,683 है
हजारीबाग विधानसभा सीट के लिए कुल 3,43,683 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 2,01,486 पुरुष, 1,82,156 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 9542 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

सिमरिया में 3,28,819 डालेंगे वोट
सिमरिया विधानसभा सीट पर कुल 3,28,819 मतदाता हैं. इनमें 1,73,207 पुरुष, 1,55,612 महिला और 8448 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

बड़कागांव सीट के लिए 3,40,095 मतदाता डालेंगे वोट
बड़कागांव सीट के लिए 3,40,095 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें पुरुष, 1,59,589 महिला और 7167 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: तीसरे चरण में बीजेपी, झाविमो और आजसू की प्रतिष्ठा दांव पर

रामगढ़ सीट के लिए कुल 3,13,021 मतदाता हैं
रामगढ़ सीट के लिए कुल 3,13,021 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,64,227 पुरुष, 1,48,792 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 8773 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

धनवार सीट पर 3,07,519 मतदाता हैं
धनवार सीट पर कुल 3,07,519 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 1,62,506 पुरुष, 1,45,011 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 6759 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

गोमियां में 2,74,948 मतदाता डालेंगे वोट
गोमियां सीट के लिए कुल 2,74,948 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,44,924 पुरुष, 1,30,024 महिला और 5646 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

बेरमो सीट के लिए कुल 3,11,107 मतदाता हैं
बेरमो विधानसभा सीट के लिए 3,11,107 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,63,666 पुरुष, 1,47,740 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 6972 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

ईचागढ़ में 2,60,035 मतदाता करेंगे वोट
ईचागढ़ विधानसभा सीट के लिए 2,60,035 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इनमें 1,33,010 पुरुष, 1,27,021 महिला, 4 थर्ड जेंडर और 7960 नए मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: BJP ने सरयू राय समेत बीस नेताओं को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित

सिल्ली में 2,05,648 वोटर्स करेंगे वोट
सिल्ली विधानसभा सीट के लिए 2,05,648 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,04,271 पुरुष, 1,01,375 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 5702 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं.

खिजरी सीट पर 3,34,640 मतदाता हैं
खिजरी विधानसभा सीट के लिए 3,34,640 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 1,72,381 पुरुष, 1,62,257 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 7614 नए मतदाता हैं.

रांची सीट पर 3,46,765 मतदाता करेंगे मतदान
रांची सीट के लिए 3,46,765 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 181603 पुरुष, 165129 महिला, 33 थर्ड जेंडर और 6799 नए मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: क्या सिल्ली में जीत का 'चौका' लगा पाएंगे सुदेश महतो?

हटिया सीट के लिए मतदाताओं की कुल संख्या है 4,46,372
हटिया सीट के लिए है 4,46,372 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 2,30,871 पुरुष, 2,15,478 महिला, 23 थर्ड जेंडर और 10,060 नए मतदाता हैं.

कांके सीट के लिए हैं कुल 4,14,012 मतदाता
कांके सीट के लिए 4,14,012 मतदाता वोट करेंगे. इन मतदाताओं में 2,15,330 पुरुष, 1,98,677 महिला, 5 थर्ड जेंडर और 22,409 नए मतदाता हैं.

Source : डालचंद

Jharkhand Elections Jharkhand Poll Jharkhand 3rd Phase voting
Advertisment
Advertisment
Advertisment