/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/23/hemant-soren-57.jpg)
हेमंत सोरेन( Photo Credit : ANI)
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम से यह तय हो गया है कि राज्य में जेएमएम गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबकों शुक्रिया अदा किया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जनादेश के लिए झारखंड के लोगों का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं आदरणीय गुरुजी, लालू जी, सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं.
Hemant Soren, Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) in Ranchi: I am thankful to the people of Jharkhand for the mandate. pic.twitter.com/mP23eLPNbw
— ANI (@ANI) December 23, 2019
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, 'आज निश्चित रूप से इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा और इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जिस उम्मीद से लोगों ने वोट दिया है, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी.
Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) Hemant Soren in Ranchi: I want to thank Lalu ji, Sonia ji, Rahul ji and Priyanka ji & all Congress leaders for all the support & for believing in me. #JharkhandAssemblyPollspic.twitter.com/oMW8wp6xsY
— ANI (@ANI) December 23, 2019
इसे भी पढ़ें:ये हैं बीजेपी की हार के सबसे बड़े कारण, जिससे फिसल गई झारखंड की कुर्सी
बीजेपी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सरयू राय को सरकार में शामिल करने के सवाल पर हेमंत सोरने ने टाल दिया. उन्होंने कहा कि अभी सहयोगी दल के साथ बातचीत होगी उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा.
Source : Nitu Kumari