logo-image

Jharkhand Poll: चौथे चरण में 2 मंत्री, 7 पूर्व मंत्री और 14 विधायकों का भविष्य होगा तय

Jharkhand 4th Phase Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 15 सीटों पर मतदान जारी है.

Updated on: 16 Dec 2019, 09:11 AM

रांची:

Jharkhand 4th Phase Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 15 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से धनबाद, बोकारो, जमुआ, चंदनकियारी, बाघमारा, मधुपुर, देवघर, बागोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, सिंदरी, निरसा, झरिया और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल 221 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 198 पुरुष और 23 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं तो निरसा सीट के लिए सबसे कम 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा मधुपुर सीट से 13, देवघर सीट से 12, बगोदर सीट से 12, जमुआ सीट से 14, गांडेय सीट से 12, गिरिडीह सीट में 12, डुमरी सीट में 15, चंदनक्यारी सीट से 15, सिंदरी सीट से 16, धनबाद सीट से 22, झरिया सीट में 17, टुंडी सीट में 13 और बाघमारा सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील- लोकतंत्र के पर्व का बनें भागीदार

इनके भविष्य का होगा फैसला

चौथे चरण का चुनाव 2 मंत्री, 7 पूर्व मंत्री और 14 विधायकों का भविष्य तय करेगा. मधुपुर में श्रम मंत्री राज पलिवार और पूर्व कृषि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बीच मुकाबला है. बगोदर में भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह लाल वापसी के लिए मशक्कत कर रहे हैं. गांडेय में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरफराज अहमद झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. झरिया में चर्चित सिंह मैंशन की दो महिला सदस्य आमने-सामने हैं, जो दो अलग-अलग पार्टियों से चुनावी जंग लड़ रही हैं. देवघर में पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ताल ठोक रहे हैं. सिंदरी में बीजेपी से पाला बदलकर झामुमो उम्मीदवार बने फूलचंद मंडल यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. 

  • मौजूदा मंत्री: राज पलिवार, अमर कुमार बाउरी.
  • पूर्व मंत्री: लालचंद महतो, सुरेश पासवान, जलेश्वर महतो, अपर्णा सेनगुप्ता, मन्नान मल्लिक, मथुरा महतो, उमाकांत रजक.
  • मौजूदा विधायक: राज पलिवार और अमर बाउरी के अलावा फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो, निर्भय कुमार शाहाबादी, नागेंद्र महतो, केदार हाजरा, जयप्रकाश वर्मा, बिरंची नारायण, जगरनाथ महतो, राज सिन्हा, अरुप चटर्जी, नारायण दास और ढुल्लू महतो.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll 4th Phase Live Updates: चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान जारी

गौरतलब है कि चौथे चरण की सीटों पर सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के सामने है, क्योंकि यही इलाका पार्टी के लिए सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले तीन चरणों में 50 सीटें पर वोटिंग हो चुकी है. 15 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जबकि बाकी 16 सीटों पर अगले यानी आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. 23 दिसंबर को मतगणना होगा.