logo-image

Jharkhand Election Result:झारखंड में कांग्रेस RJD JMM गठबंधन को 47 सीटें, हेमंत सोरेन को ताज

एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लोगों की पहली पसंद हैं, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री रघुबर दास दूसरी पसंद हैं.

Updated on: 24 Dec 2019, 12:06 AM

नई दिल्‍ली:

Jharkhand Election Result 2019 : झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. परिणाम में कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. गठबंधन को 47 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी को कुल 25 सीटें मिली हैं. वहीं सबसे अधिक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली है. उसे 30 सीट मिली है. चुनाव नतीजे में तीसरी स्थान पर कांग्रेस रही. कांग्रेस को 16 सीटें मिली हैं. जेएमएम चीऱ हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड की कमान संभालेंगे. इससे पहले हेमंत सोरेन झारखंड के पांचवीं मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अब फिर से सोरेन के सिर पर ताज सजेगा. 

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

झारखंड की 81 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कांग्रेस RJD JMM गठबंधन को 47 सीटें अब हेमंत सोरेन को मिलेगा ताज, जबकि बीजेपी को 25 सीटें 

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

75 सीटों पर आए झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे JMM-कांग्रेस को 45 सीटें मिली

75 सीटों पर आए झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे JMM-कांग्रेस गठबंधन को मिली 45 सीटें.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

Jharkhand Election Result Live:झारखंड विधानसभा चुनाव के अब तक 56 सीटों के नतीजे घोषित

 झारखंड विधानसभा चुनाव के 56 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 2 आजसू, 17 बीजेपी, एक CPI (ML), 11 कांग्रेस और 22 पर JMM ने एक आरजेडी ने और 2 पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया है.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

 Jharkhand Election Result Live:भवनाथपुर से बीजेपी के भानु प्रताप जीते

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा. 



calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

सीएम रघुबर दास इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

झारखंड की 30 सीटों पर आए परिणाम

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 81 सीटों में 30 के परिणाम आ चुके हैं.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

झारखंड में 81 सीटों में 19 के परिणाम आ चुके हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 81 सीटों में 19 के परिणाम आ चुके हैं. 

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

झारखंड की 12 सीटों के परिणाम घोषित

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 81 सीटों में 12 के परिणाम आ चुके हैं. 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन बरहेट सीट से 25140 वोटों से जीते

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

पहले दूसरे चरण में डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल हो गया - हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

झारखंड की जनता इस चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही थी- हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

यह स्थानीय चुनाव था हम क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़े- हेमंत सोरेन

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं- अमित शाह


 



calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

दुमका से जेएमएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन 13188 वोटों से जीते.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

झारखंडी की कोलीबीरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नमन बिक्सन जीते

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता खुला मिली पहली जीत

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

गोमिया सीट से आजसू के लंबोदर महतो को मिली जीत

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

डुमरी, मनोहरपुर और मजगांव से जेएमएम को जीत

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

यह मेरी हार, पार्टी की नहीं, मै जनादेश का स्वागत करता हूं.- मुख्यमंत्री रघुबर दास

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

आजसू के लंबोदर महतो 10937 वोटों से चुनाव जीते

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

झारखंड के सीएम और जमशेदपुर पूर्व से भाजपा के उम्मीदवार रघुबर दास ने मीडिया को बताया कि 'मुझे उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में होगा। मैं अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा हूं. भाजपा जनता के जनादेश को स्वीकार करेगी.' 



calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रांची स्थित अपने आवास पर साइकिल यात्रा की. झामुमो फिलहाल 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहे हैं.



calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

तोरपा सीट से बीजेपी के कोचे मुंडा जीते.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे

झारखंड में सरकार बनने के आसार के बाद हेमंत सोरेन अपने पिता और झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे.


 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

झारखंड में बीजेपी के तीन बड़े नेता रुझानों में पिछड़े

झारखंड में बीजेपी के तीन बड़े नेता रुझानों में पीछे चल रहे हैं. जमशेदपुर पूर्व से सीएम रघुबर दास, चक्रधरपुर सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और सिसई सीट विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांग पर पीछे हैं.

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

बहरागोड़ा सीट पर एकतरफा मुकाबला, 34846 वोटों से झामुमो उम्मीदवार आगे

झारखंड की बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 34846 वोटों के अंतर से झामुमो उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है. 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

भारी मतों से जीतूंगा चुनाव- सरयू राय

जमशेदपुर ईस्ट से झारखंड के सीएम रघुबर दास के खिलाफ उतरे निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने कहा कि मतगणना के आने वाले चरणों में लगभग 1500-2000 वोटों का अंतर रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं 30,000 वोटों के अंतर से जीत सकता हूं.



calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

झारखंड में बीजेपी अकेले 30 सीटों पर आगे

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी अकेले 30 सीटों पर आगे. रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब.

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

झारखंड चुनाव के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 42, बीजेपी 28, झाविमो 4 और आजसू 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

जमशेदपुर पूर्व सीट पर रघुबर दास पीछे

जमशेदपुर पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार और सीएम रघुबर दास अब पीछे चल रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय 771 वोटों से आगे चल रहे हैं. 



calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

दुमका और बरहेट दोनों सीट पर हेमंत सोरेन आगे

दुमका सीट पर हेमंत सोरेन 2463 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बरहेट सीट पर उन्होंने 8616 वोटों से बढ़त बना रखी है. 



calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा- आरपीएन सिंह

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह बोले- हमें विश्वास था कि झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा. रुझान अच्छे हैं, लेकिन मैं अंतिम परिणाम तक टिप्पणी नहीं करूंगा. हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे. 



calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

आजसू पार्टी के सुदेश महतो सिल्ली सीट से पीछे, झामुमो की सीमा देवी 284 मतों से आगे.



calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

झाविमो के बाबूलाल मरांडी बोले- परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा. हम वह भूमिका निभाएंगे जो लोगों के जनादेश ने हमें दी है. नतीजे आने दीजिए, फिर हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है. 



calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

झारखंड चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 सीटों पर, कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन 43 सीटों पर आगे. 

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

झारखंड चुनाव के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 41, बीजेपी 28, आजसू 3, झाविमो 4 और बसपा 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझानों में बसपा 2 सीटों पर आगे. 1-1 सीट पर सीपीआई (एम) और  निर्दलीय उम्मीदवार ने बढ़त बनाई.

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन के लिए क्लीन स्वीप होने जा रहा है. हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.



calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

रुझानों में कांग्रेस गठबंधन को एक बार फिर बहुमत मिला

झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान आए. कांग्रेस गठबंधन को एक बार फिर बहुमत मिला.  

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान आए. बीजेपी 32, झामुमो 24, कांग्रेस 12, झाविमो 4 और आजसू पार्टी 4 सीट पर आगे. 

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

दुमका सीट से हेमंत सोरेन 3200 वोटों से पीछे

दुमका सीट से झामुमो के हेमंत सोरेन 3200 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

हेमंत सोरेन दोनों सीट (दुमका और बरहेट) और सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से लगातार आगे हैं.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

बरहेट विधानसभा से झामुमो के हेमंत सोरेन अपने निकटतम भाजपा के सिमोन मालतो से 664 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

बोरियो विधानसभा से झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम अपने निकटतम भाजपा के सूर्य नारायण हांसदा से 1463 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

साहिबगंज जिले में राजमहल विधान सभा से पहले राउंड में भाजपा के अनंत कुमार ओझा अपने निकटतम झामुमो प्रत्याशी मो केताबुद्दीन से 1403 मतो से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

खूंटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पहले राउंड में भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा जेवीएम की दयामनी बारला से आगे.

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

रुझानों में कांग्रेस गठबंधन एक बार फिर आगे निकला

रुझानों में कांग्रेस गठबंधन एक बार फिर आगे निकला. बीजेपी को 34 और कांग्रेस गठबंधन को 35 सीटों पर बढ़त. 

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

झारखंड में वोटों की गिनती जारी. बीजेपी 35, झामुमो 20, कांग्रेस 10, झाविमो 3 और आजसू पार्टी 7 सीट पर आगे. 

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी से संपर्क किया- सूत्र

रुझानों को देखते हुए बीजेपी ने झाविमो के प्रमुख बाबूलाल मरांडी से संपर्क किया है- सूत्र

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

रुझानों में भारतीय जनता पार्टी एक फिर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है. 

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

झारखंड में कांटे की टक्कर हो रही है. बीजेपी 32 और कांग्रेस गठबंधन 36 सीटों पर आगे.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल किया.

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के बेहद करीब पहुंचा. 

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा की 81 में से अब तक 66 सीटों पर रुझान आए.

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी 20 और कांग्रेस गठबंधन 39 सीटों पर आगे.

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

जमशेदपुर पूर्व सीट से सीएम रघुबर दास पीछे और सरयू राय आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

झारखंड में वोटों की गिनती जारी. बीजेपी 14 और कांग्रेस गठबंधन 18 सीटों पर आगे.

calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

झारखंड में वोटों की गिनती जारी. बीजेपी 13, झामुमो 11, कांग्रेस 2, झाविमो 3 और आजसू पार्टी 3 सीट पर आगे. 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

झारखंड में वोटों की गिनती जारी. बीजेपी 10, झामुमो 11, कांग्रेस 2, झाविमो 3 और आजसू पार्टी 3 सीट पर आगे. 

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

झारखंड में वोटों की गिनती जारी. बीजेपी 4, झामुमो 6, कांग्रेस 2, झाविमो 3 और आजसू पार्टी 1 सीट पर आगे.

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

झारखंड चुनाव के नतीजों से पहले ही राज्य में गठबंधन की सरकार के पोस्टर लगाए गए हैं. 



calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में चुनाव हुए हैं.

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

वोटों की गिनती से पहले रांची में मतगणना केंद्र पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.



calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

झारखंड में थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगा. आज 81 विधानसभा सीटों के नतीजे आने हैं.

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

आज होने वाली वोटों की गिनती से पहले दुमका में एक मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं. 



calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन ने मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की. राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अलग-अलग नौ रैलियां हुई थीं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक रैली को संबोधित किया था.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1216 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के दौरान वोटो की गिनती के हर राउंड में मतों की गिनती के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

वोटों की गिनती के दौरान रैंडम तर्ज पर वीवीपैट की पर्चियों से पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम के मतों का मिलान भी किया जाएगा.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

झारखंड में वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग 14 से 20 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं. एक राउंड में अधिकतम 14 ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी.

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव की गिनती के दौरान सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट के वोटों की गिनती की जाएगी उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी.