तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- समर शेष ना तब था ना अब है भाई

हेमंत सोरेने के धन्यवाद पर तेजस्वी यादव रिप्लाई करते हुए उन्हें बधाई दी हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा, 'शेष ना तब था ना अब है भाई। बहुत-बहुत बधाई।'

हेमंत सोरेने के धन्यवाद पर तेजस्वी यादव रिप्लाई करते हुए उन्हें बधाई दी हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा, 'शेष ना तब था ना अब है भाई। बहुत-बहुत बधाई।'

author-image
nitu pandey
New Update
गठबंधन में मंत्रिमंडल पर बनी सहमति, JMM और कांग्रेस के बनेंगे 5-5 मंत्री, राजद के हिस्से में भी एक

तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सूबे की कमान हेमंत सोरेन संभालने जा रहे हैं. रुझानों में जीत देखने के बाद जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ट्वीट करके धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद तेजस्वी भाई।समर अभी शेष है.'

Advertisment

हेमंत सोरेने के धन्यवाद पर तेजस्वी यादव रिप्लाई करते हुए उन्हें बधाई दी हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा, 'शेष ना तब था ना अब है भाई। बहुत-बहुत बधाई।'

तेजस्वी ने ट्वीट में आगे कहा, 'आपने झारखंड में प्रचार वास्ते ख़ूब घुमवाया, हमने झारखंड के कण-कण को समझकर ही कहा था कि इनका गुरूर खंड-खंड होगा. खुशी है झारखंडवासी आसमानी बनावटी मुद्दों को दरकिनार कर दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाले ज़मीनी मुद्दों पर अडिग रहे.'

इसे भी पढ़ें:ये हैं बीजेपी की हार के सबसे बड़े कारण, जिससे फिसल गई झारखंड की कुर्सी

इधर, हेमंत सोरेने मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ-साथ लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल-प्रियंका को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज निश्चित रूप से इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा और इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जिस उम्मीद से लोगों ने वोट दिया है, मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी.

Source : Nitu Kumari

Tejashwi yadav Hemant Soren jharkhand election result 2019
Advertisment