झारखंड:शहरी विधानसभा में क्या मोदी-शाह का चला जादू या फिर..., जानें क्या कहती है जमीनी सच्चाई

झारखंड विधानसभा चुनाव में मोदी और शाह का जादू नहीं चला. झारखंड में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में मोदी और शाह का जादू नहीं चला. झारखंड में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
झारखंड:शहरी विधानसभा में क्या मोदी-शाह का चला जादू या फिर..., जानें क्या कहती है जमीनी सच्चाई

पीएम नरेंद्र मोदी और रघुवर दास( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड विधानसभा चुनाव में मोदी और शाह का जादू नहीं चला. झारखंड में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है. लेकिन जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिख रहा है.

Advertisment

झारखंड चुनाव में 81 में से 34 शहरी विधानसभा सीट है. इन सीटों पर बीजेपी और जेएमएम गठबंधन की स्थिति तब क्या थी और अब क्या है, आइए समझते हैं.

इसे भी पढ़ें:सीएम रघुबर दास का बड़ा बयान- झारखंड में फिर से बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी

सबसे पहले बता दें कि वो 34 शहरी विधानसभा सीट कौन-कौन से हैं. सिमडेगा, कोडरमा, दुमका, धनबाद, जमशेदपुर पश्चिम, बोकारो, गोड्डा, झरिया, लातेहार, घाटशिला, गिरिडीह, जमशेदपुर पूर्वी, हटिया, सरायकेला, तोरपा, खिजरी, रामगढ़, गढ़वा, मंडर, चाईबासा, हजारीबाग, रांची, लोहरदगा, देवघर, गुमला, कांके, सिंधरी, सिल्ली, जामताड़ा, तमाड़, डालटनगंज, राजमहल, खूंटी और पाकुड़.

अब चलते हैं शहरी क्षेत्रों में बीजेपी और जेएमएम गठबंधन की क्या है स्थिति देखिए-

PARTY     2019 LEADING 2014 WINING 2019 LOSS / GAIN
बीजेपी 17  22   -5
कांग्रेस   6   +4
जेएमएम 5 4 +1
जेवीएम   1 -2
आरजेडी 30+3
आईएनडी 1   0+1
एजेएसयू1 3  -2
टोटल 3434     

आंकड़ों पर गौर करें तो शहरी क्षेत्रों में बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. वहीं कांग्रेस को चार सीटों का फायदा हो रहा है. आरजेडी को 3 सीटों का फायदा हो रहा है. जेवीएम को भी 2 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi congress JMM Hemant Soren Jharkhand Jharkhand Assembly Election Result 2019 Jharkhand Assembly Polls Result
Advertisment