logo-image

Jharkhand 5th Phase Poll : दोपहर 5 बजे तक 68.99% मतदान

Jharkhand 5th Phase Poll Live: झारखंड चुनावों के अंतिम चरण की 16 सीटों में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदाता शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Updated on: 20 Dec 2019, 06:23 AM

रांची:

Jharkhand 5th Phase Poll Live: झारखंड विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 16 सीटों में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदाता शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया के मुताबिक, राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा. 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

Jharkhand 5th Phase Poll : शाम 5 बजे तक 68.99% मतदान हुआ.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

जिलों में अपराह्न 3 बजे तक जिलावार मतदान का प्रतिशत निम्न है:-


साहेबगंज- 61.57%
पाकुड़-69.28%
दुमका-60.46%
जामताड़ा- 67.05%
देवघर- 66.77%
गोड्डा-56.87%

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

दोपहर 1 बजे तक 46.5 प्रतिशत मतदान हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 46.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक 29.19 प्रतिशत मतदान हुआ

पांचवें एवं अंतिम चरण के तहत सुबह 11 बजे तक 29.19 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चरण के तहत संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हुआ.

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत मतदान हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें एवं अंतिम चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत मतदान हुआ.

calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें. 



calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

पाकुड़ के एक मतदान केंद्र के दृश्य देखिए

झारखंड: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले पाकुड़ के एक मतदान केंद्र के दृश्य. पांचवे चरण के चुनाव के लिए राज्य के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान आज हो रहा है. 



calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

आखिरी चरण में 16 सीटों पर मतदान शुरू

पांचवें और आखिरी चरण के लिए 16 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. 

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

इस चरण में 1717 अति संवेदनशील और 1973 संवेदनशील बूथ

पांचवें चरण के चुनाव में 5389 मतदान केंद्रों में 1717 अति संवेदनशील और 1973 संवेदनशील बूथ के रुप में चिन्हित हैं. जबकि  249 आदर्श मतदान केंद्र और 133 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon

चुनाव से पहले पोड़ैयाहाट में निर्दलीय प्रत्याशी का निधन

विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले पोड़ैयाहाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा का निधन हो गया.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

16 सीटों के लिए 236 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

इस चरण में 16 सीटों के लिए 236 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 207 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

5 विधानसभा क्षेत्रों में एक से ज्यादा ईवीएम का होगा इस्तेमाल

पांचवें चरण में 8987 बैलेट यूनिट, 6738 कंट्रोल यूनिट और 7006 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा में एक से ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल होगा.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

16 सीटों के लिए 40,05,287 मतदाता वोट डालेंगे

पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 40,05,287 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला और 30 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.