झारखंड: वोटर्स को डराने के लिए नक्सलियों ने की कायर भरी हरकत, जंगल में किया विस्फोट

झारखंड में भारी सुरक्षा के बीच जारी विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के दौरान आज शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने बिशुनपुर के घाघरा गांव के जंगल में एक पुलिया के निकट विस्फोट किया.

झारखंड में भारी सुरक्षा के बीच जारी विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के दौरान आज शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने बिशुनपुर के घाघरा गांव के जंगल में एक पुलिया के निकट विस्फोट किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
झारखंड: वोटर्स को डराने के लिए नक्सलियों ने की कायर भरी हरकत, जंगल में किया विस्फोट

Jharkhand Assembly elections 2019( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

झारखंड में भारी सुरक्षा के बीच जारी विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के दौरान आज शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने बिशुनपुर के घाघरा गांव के जंगल में एक पुलिया के निकट विस्फोट किया. हालांकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और इलाके की घेराबंदी कर जांच की जा रही है.

Advertisment

और पढ़ें: Jharkhand Poll: पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में, 22 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया.

हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. मीणा ने बताया कि सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली के साथ 3 इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार

इस दौरान चतरा (एससी) में 11.56 %, गुमला (एसटी) में 12.70% , बिशुनपुर (एसटी) में 11.12 % , लोहरदगा (एसटी) 11.68 %, मनिका (एसटी) में 13.62 % , लातेहार (एससी) 12. 89 %, पांकी 9.20 % , डाल्टेनगंज 10. 70 % , विश्रामपुर 9.50% , छत्तरपुर (एससी) 10.80 %, हुसैनाबाद 9.70 % , गढ़वा 11.00 % और भवनाथपुर 10. 00% प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा. 

Jharkhand Naxal Attack naxal Jharkhand Assembly Elections 2019
      
Advertisment