logo-image

Jharkhand First Phase Poll Live: पहले चरण के लिए मतदान खत्म हुआ

Jharkhand First Phase Poll 2019 Live: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज से मतदान शुरू हो जाएगा. पहले चरण में आज 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Updated on: 30 Nov 2019, 06:43 AM

रांची:

Jharkhand First Phase Poll 2019 Live: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में आज 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोट डाले गए. जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें लोहरदागा, भवनाथपुर, चतरा, पांकी, डाल्टनगंज, गुमला, हुसैनाबाद, गढ़वा, बिष्णूपुर, मनिका, लातेहार, बिश्रामपुर और छतरपुर सीटें शामिल हैं. इस चरण में कुल 189 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. आज 13 सीटों पर वोटिंग हुई.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

दोपहर 1 बजे तक 48.83 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक 48.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 



calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

पलामू में झड़प के दौरान रिवॉल्वर लहराते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी

पलामूः डालटनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के.एन.त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आए. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों के साथ झड़प के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने रिवॉल्वर तान दी. 



calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

पलामू में भाजपा, कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प

झारखड़ विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के दौरान पलामू विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर के कोसियारा गांव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है. 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक करीब 25 फीसदी वोटिंग

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक करीब 25 फीसदी वोटिंग हुई.

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

गुमला जिले के बिष्णुपुर में नक्सलियों ने पुल को उड़ाया

गुमला जिले के बिष्णुपुर में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया है. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जिले के उपायुक्त शशि रंजन का कहना है कि इस घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11.02 फीसदी मतदान

झारखंड विधानसभा चुनावः पहले चरण में 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. लातेहार और मनिका जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक 13 प्रतिशत तक मतदान की खबर है.

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

चतरा में मतदान केंद्र संख्या 472 पर मतदान जारी

झारखंड: चतरा में मतदान केंद्र संख्या 472 पर मतदान जारी है. लोग सुबह से ही लाइनों में लग कर मतदान कर रहे हैं. 



calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

लोहरदगा में मतदान के लिए पहुंचे लोग

झारखंड: लोहरदगा के एक सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर मतदान जारी है. पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है. 



calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री रघुबर दास ने जनता से वोट करने की अपील की

झारखंड विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री रघुबर दास ने जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. 



calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. 13 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. 



calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

पहले चरण में अधिकतर सीट नक्सल प्रभावित

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से अधिकतर नक्सल प्रभावित हैं. 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र भवन हैं. गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्र भवनों की संख्या 278 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1215 है.

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले चरण में 13 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

पहले चरण के लिए कुल 3906 मतदान केंद्र बनाए गए

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले चरण के लिए कुल 3906 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इस चरण में कुल 989 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी.