Jharkhand Assembly Election 2019: मुख्यमंत्री रघुवर दास की 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू, जानिए उनका पूरा शेड्यूल

इस दौरान मुख्यमंत्री का रथ छोटानागपुर प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों का रुख कर 511 किलोमीटर की यात्रा करेंगे

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Assembly Election 2019: मुख्यमंत्री रघुवर दास की 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू, जानिए उनका पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री रघुवर दास की 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड (Jahrkhand) के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghuabr Das) की 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' (Johar Jan Aashirwad Yatra) का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री की ये यात्रा 14 अक्टूबर को हजारीबाग (Hajaribagh) से शुरू होकर 23 को बगोदर में समाप्त होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार डूबने के बाद होश में आए सीएम नीतीश कुमार, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

इस दौरान मुख्यमंत्री का रथ छोटानागपुर प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों का रुख कर 511 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री संताल और कोल्हान प्रमंडल में 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं.

ऐसा है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
14 अक्टूबर : हजारीबाग सर्किट हाउस से झुमरा होते हुए करयातपुर। बरकट्टा के पिपचो।
16 अक्टूबर : निरसा विधानसभा में जनसभा व स्वागत। सिंदरी होते हुए झरिया।
17 अक्टूबर : धनबाद, बाघमारा, टुंडी और गांडेय। गांडेय में जनसभा के बाद रांची वापसी।
20 अक्टूबर : जमुआ के रेम्बा मोड़ और कोडरमा में रोड शो। बरही में जनसभा।
21 अक्टूबर : चंदनक्यारी में रोड शो। बोकारो में जनसभा व गोमिया में स्वागत और बेरमो के बांधडीह हाई स्कूल में जनसभा।
23 अक्टूबर : गिरिडीह के पीरटांड में जनसभा व रोड शो। बगोदर बस स्टैंड पर जनसभा। राजधनवार में जनसभा।

यह भी पढ़ें: बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं ने किया ऐसा काम कि बुलानी पड़ी पुलिस

विधानसभा चुनाव की पुख्‍ता तैयारियों में जुटे मुख्‍यमंत्री रघुवर दास अपनी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के साथ सोमवार को हजारीबाग में लोगों के बीच पहुचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया। झारखंड के कोर्रा चौक, मेरू, झुमरा, करियातपुर, बरकट्ठा और बेड़ोकला में वे जनसभा कर जनता को अपने काम का हिसाब देंगे और झारखंड में एक बार फिर से डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री रघुवर दास की 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू. 
  • मुख्यमंत्री की ये यात्रा 14 अक्टूबर को हजारीबाग (Hajaribagh) से शुरू होकर 23 को बगोदर में समाप्त होगी.
  • जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के साथ सोमवार को हजारीबाग में लोगों के बीच पहुचे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Jharkhand Assembly Elections 2019 Jharkhand Cm Raghubar Das jharkhand-news
      
Advertisment