Bihar Assembly Election 2020: झाझा विधानसभा में इस बार बदल जाएगा समीकरण?

जमुई जिला में झाझा (Jhajha)विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां की कमान बीजेपी के रविंदर यादव संभाल रहे हैं. रविंदर यादव ने जेडीयू के दामोदर रावत को हराया था.

जमुई जिला में झाझा (Jhajha)विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां की कमान बीजेपी के रविंदर यादव संभाल रहे हैं. रविंदर यादव ने जेडीयू के दामोदर रावत को हराया था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
jhajha

झाझा विधानसभा ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

जमुई जिला में झाझा (Jhajha)विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां की कमान बीजेपी के रविंदर यादव संभाल रहे हैं. रविंदर यादव ने जेडीयू के दामोदर रावत को हराया था. रविंदर यादव को 65537 (40.04)% वोट मिले थे. वहीं दामोदर रावत को 43451 (26.55)% मिले थे. हार का अंतर 22086 है.

Advertisment

साल 2015 चुनाव में झाझा में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं, पोलिंग बूथ 303 है. वहीं मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 303537 है. जिसमें 53.5 प्रतिशत पुरुषों की संख्या है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 46.5 प्रतिशत है.

साल 2010 में जेडीयू ने मारी थी बाजी

साल 2010 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार दामोदर रावत ने बाजी मारी थी. उन्होंने आरजेडी के विनोद प्रसाद यादव को हराया था. पिछले विधानसभा में मतदान का 51.62 प्रतिशत था. वहीं दामोदर रावत को 48080 वोट मिले थे. जबकि विनोद प्रसाद यादव क 37876 वोट. हार का अंतर10204 वोट था.

विधानसभा चुनावों में कौन-कौन रहे विधायक

वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 रविंदर यादव बीजेपी
2010 दामोदर रावत जेडीयू
2005 (अक्टूबर) दामोदर रावत जेडीयू
2005 (फरवरी) दामोदर रावत जेडीयू
2000 दामोदर रावत समता
1995 रवींद्र यादव कांग्रेस
1990 शिव नंदन झा जनता दल

झाझा के चुनावी मुद्दे

कपास की खेती इस इलाके में बहुत होती है. लेकिन किसानों को नुकसान हो रहा है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण इसका उत्पादन कम होता गया.पीने का पानी भी इस इलाके में गंभीर समस्या हरै. झाझा में रजिस्ट्री ऑफिस नहीं है. सड़क की भी स्थिति ठीक नहीं है.

Source : News Nation Bureau

BJP congress RJD JDU Bhojpur भोजपुर Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 Jhajha vidhan sabha Jhajha झाझा
      
Advertisment