MP Election: इंदौर की वह दुकान जिसके राहुल गांधी के बाद अब अमित शाह भी हो गए कद्रदान

मध्य प्रदेश के चुनावी घमासान के बीच अमित शाह और राहुल गांधी खुद को इंदौर के जायके की खुशबू से बचा नहीं पाए

मध्य प्रदेश के चुनावी घमासान के बीच अमित शाह और राहुल गांधी खुद को इंदौर के जायके की खुशबू से बचा नहीं पाए

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
MP Election: इंदौर की वह दुकान जिसके राहुल गांधी के बाद अब अमित शाह भी हो गए कद्रदान

ये दो तस्वीरें देश के दो सबसे बड़े राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की हैं.

ये दो तस्वीरें देश के दो सबसे बड़े राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की हैं. मध्य प्रदेश के चुनावी घमासान के बीच अमित शाह और राहुल गांधी खुद को इंदौर के जायके की खुशबू से बचा नहीं पाए. इंदौर देश का सबसे साफ और स्वच्छ शहर है. इसी के साथ यहां के स्वाद के चर्चे भी हर जगह होते हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के सामने लजीज व्‍यंजन की बात आई तो आमसभा और रोड शो के बाद वह अपने लाव-लश्‍कर के साथ चल पड़े 'यंग-तरंग रेस्टोरेंट'. यहां कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ के साथ खाने का लुत्फ लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश की VIP सीटों का जानें क्‍या है हाल, कौन किसके खिलाफ ठोंक रहा है ताल

इंदौरी पोहा तो अपनी अलग जगह बना ही चुका है, लेकिन शहर का असली स्वाद सर्राफा बाजार छप्पन दुकान में बसता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब इंदौर आए थे. तो उन्होंने छप्पन दुकान के पकवानों का स्वाद लिया था.

अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सर्राफा बाजार में चुनावी कड़वाहट और थकान को दूर करने के लिए इंदौरी पकवानों का स्वाद लिया. अमित शाह रविवार रात को इंदौर के सर्राफा बाजार पहुंचे. उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ संबित पात्रा भी थे.

यह भी पढ़ेंः जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

अमित शाह ने सर्राफा बाजार में कई व्यंजनों का लुत्फ उठाया. सर्राफा बाजार का रबड़ी फालूदा काफी मशहूर है. इसे भी अमित शाह ने आजमाया. खान पान के मामले में इंदौर का जवाब नहीं है. यहां सर्राफा बाजार, छप्पन दुकान, छावनी, सुखलिया चौपाटी और बापट चौराहा ऐसी जगहें हैं जहां देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. प्रदेश में चुनाव के मौसम में अब इंदौर का जायजा अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. बड़े से बड़ा नेता खुद को यहां के स्वाद की खुशबू से बचा नहीं पाता और खिंचा चला आता है

Source : ADITYA SINGH

rahul gandhi amit shah madhya pradesh election bjp president Assembly election 2018 Jayka Indore ka taste of indore 56 dukan restaurant
      
Advertisment