Jangpura Delhi assembly constituency (Photo Credit: Newsstate)
नई दिल्ली:
दिल्ली की सल्तनत पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर काबिज होने जा रही है. AAP ने विधामसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. बात करें दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारें में तो यहां से आप के प्रवीण कुमार ने जीत हासिल की है. वोटों की शुरूआती गिनती में बीजेपी के इमप्रीत सिंह बक्शी आगे चल रहे थे लेकिन उन्हें पीछे पछाड़ते हुए प्रवीण कुमार आगे निकल गए.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे. वहीं आज यानि 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. इस साल 62.59 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. हालांकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 68.2 फीसदी रहा था.
दिल्ली के ग्रेटर जंगपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारें में बात करें तो यहां से बीजेपी से सरदार इमप्रीत सिंह बक्शी, आम आदमी पार्टी से प्रवीण कुमार और कांग्रेस से तरविंद सिंह मरवाह के बीच मुकाबला होगा.
गौरतलब है कि जंगपुरा विधानसभा सीट साउथ दिल्ली का हिस्सा है साथ ये साउथ दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल है. इस सीट से वर्तमान में आम आदमी पार्टी से प्रवीण कुमार हैं. उन्होंने (20450) वोटों से बीजेपी उम्मीदवार मनिंदर सिंह धीर को हराया था. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रवीण कुमार (AAP) को (43927) वोट मिले थे. वहीं बीजेपी को (23477) वोट प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को (22,662) वोट मिले थे.
2015 विधानसभा चुनाव में 'आप' की हुई थी बंपर जीत
गौरतलब है कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' ने सबको चौंकाते हुए 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे. मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था.
Live Updates-
- इमप्रीत बक्शी को पछाड़ते हुए आप के प्रवीण कुमार निकले आगे.
- जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवीण कुमार को पीछे करते हुए बीजेपी के इमप्रीत बक्शी आगे चल रहे है.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.
- जंगपुरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कुल मतदाता (142038) हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या (63419) और पुरुष मतदाता की संख्या (78611) है. वहीं साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 64.3 प्रतिशत वोट पड़े थे.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी केवल 18.1 फीसदी वोट पा सकी तो बीजेपी 56.5 फीसदी मत पाने में कामयाब रही. कांग्रेस के वोट शेयर में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसे 22.5 फीसदी वोट मिले थे.