logo-image

जंगीपारा में TMC और CPM के बीच होगा मुख्य मुकाबला, पढ़ें समीकरण

जंगीपारा (Jangipara) विधानसभा सीट हुगली जिले में आता है. इस सीट की कमान स्नेहासि चक्रवर्ती संभाल रहे हैं. स्नेहासि चक्रवर्ती टीएमसी इस चुनाव लड़े थे.

Updated on: 23 Dec 2020, 11:22 PM

जंगीपारा:

जंगीपारा (Jangipara) विधानसभा सीट हुगली जिले में आता है. इस सीट की कमान स्नेहासि चक्रवर्ती संभाल रहे हैं. स्नेहासि चक्रवर्ती टीएमसी इस चुनाव लड़े थे. इस विधानसभा सीट में 73.13% शहरी और 26.88% ग्रामीण है.

इस सीट पर साल 2016 में हुए विधासभा चुनाव में टीएमसी की जीत हुई है. टीएमसी ने सीपीएम को मात देकर इस सीट को हासिल किया. स्नेहासि चक्रवर्ती को 99324 (50.8%) मिले थे. वहीं सीपीएम उम्मीदवार पोबित्रा को 75719 (38.73%) मिले थे. वहीं तीसरे नंबर की पार्टी बीजेपी बनी थी. बीजेपी प्रत्याशी प्रोसेनजीत को 13716 (7.02%) मिले थे. 

इस बार बीजेपी जिस तरह से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रही है वैसे में माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबाल टीएमसी और बीजेपी के बीच है. जिन-जिन सीटों पर बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी हुई है वहां पर परिणाम कुछ भी आ सकता है.

जंगीपारा में मतदाता की संख्या 

जंगीपारा विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 234350 है. जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 51.92 है. वहीं महिला प्रतिशत 48.08 है. 2016 में हुए चुनाव में 195538 लोगों ने वोट दिए थे. मतदान प्रतिशत 83 था.

कब किस पार्टी ने इस सीट पर लहराया परचम 
साल     नाम     पार्टी
1982   -गणेश चंद्र  - कांग्रेस
1987 -द्विपेन मुखर्जी  - कांग्रेस
1991  -मणीन्द्रनाथ जाना -सीपीएम
1996  - ईभा डे       -सीपीएम
2001 - ईभा डे     -   सीपीएम 
2006 -सुदर्शन रॉय चौधरी  - सीपीएम
2011 -स्नेहासि चक्रवर्ती  - टीएमसी
2016 - स्नेहासि चक्रवर्ती -टीएमसी