/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/aapbjp625-25.jpg)
जनकपुरी सीट: AAP राजेश ऋषि को मिली जीत, BJP के आशीष सूद को हराया( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बढ़त मिली है. आप तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. अब तक नतीजों में आप उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस का दिल्ली में फिर से खाता नहीं खुला है.
अगर बात पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली जनकपुरी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का कब्जा फिर से हुआ है. आप ने राजेश ऋषि को इस सीट पर खड़ा किया, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आशीष सूद को हराया है. कांग्रेस ने राधिका खेड़ा पर अपना दांव लगाया, जो लगातार मतगणना में काफी पीछे रहीं. इस बार यहां 65.58 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.
Live Updates
7 राउंड की मतगणना के बाद भी आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि, भारतीय जनता पार्टी के आशीष सूद के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं.
#DelhiElectionResults : Aam Aadmi Party's Rajesh Rishi leading against Bharatiya Janata Party's Ashish Sood from Janakpuri, after 7 rounds of counting
— ANI (@ANI) February 11, 2020
बीजेपी के आशीष सूद ने रुझानों में 918 वोटों से बढ़ बना रखी है.
जनकपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के आशीष सूद आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
Source : dalchand