आमने-सामनेः मुख्‍यमंत्री के खिलाफ चुनाव मैदान में आईपीएस अफसर की बीवी

झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने आईपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने ताल ठोक दी है

झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने आईपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने ताल ठोक दी है

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
आमने-सामनेः मुख्‍यमंत्री के खिलाफ चुनाव मैदान में आईपीएस अफसर की बीवी

मुकुल पंकज चौधरी (फेसबुक प्रोफाइल से साभार)

राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को एक आईपीएस अफसर की पत्‍नी से कड़ी टक्‍कर मिल सकती है. झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने आईपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने ताल ठोक दी है. इसी साल विधानसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखने जा रहीं मुकुल ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. वह मुख्‍यमंत्री के खिलाफ जोर शोर से प्रचार कर रही हैं। नवरात्र के पहले ही दिन मुकुल पंकज चौधरी ने चुनावी मैदान में प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है.

Advertisment

मुकुल का कहना है, "झालरापाटन मेरा जन्म स्थान है और मैं अपनी धरती का कर्ज चुकाने के लिए चुनाव लड़ रही हूं. मेरा जनता से आग्रह है कि मुझे एक मौका दीजिए, मैं झालरापाटन को चमन बना दूंगी."

राजस्थान कैडर के आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी ने कुछ दिनों पहले राजस्थान राज्य महिला आयोग में गुहार लगाते हुए आरोप लगाया था कि पंकज चौधरी उन्‍हें छोड़ किसी अन्‍य महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. पत्नी का दावा है कि लिव-इन में रह रही महिला से अफसर को एक बेटा भी है, जिसका सबूत उनके पास है.

उधर, आईपीएस पंकज चौधरी छह महीने पहले ही फिर विवादों में घिर गए थे. उन्‍होंने अपने ही सीनियर एडीजीपी राजीव दासोत के बारे में अपने फेसबुक पेज पर अपशब्द लिख दिए थे. पंकज इससे पहले सितंबर, 2014 में राजस्थान के बूंदी में हुए दंगे के दौरान वहां के एसपी थे और इस मामले में अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Vis-a-Vis rajsthan वसुंधरा राजे Pankaj Chaudhary आमने-सामने vasundhara raje Jhalawad झालरपाटन चुनाव election झालावाड़ पंकज चौधरी Jhalrapatan
Advertisment