logo-image

रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बने ये रिकॉर्ड, कम वोटों से जीतने वाले MLA की संख्‍या हुई आधी

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का सबसे रोचक पहलू है हार-जीत के बीच वोटों का फासला. पिछले चुनाव में 12 ऐसी सीटें थीं जहां हार-जीत का अंतर 1000 वोटों से कम था.

Updated on: 28 Oct 2019, 05:42 PM

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार बीजेपी 25.7 फीसद वोट पाकर 105 सीटों पर कब्‍जा जमाई जबकि सहयोगी शिवसेना को 16.41 फीसद वोट मिले. सीटों के लिहाज से देखें तो शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. एनसीपी 54 सीट पाकर तीसरे नंबर पर रही. पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 3 फीसद और शिवसेना का डेढ़ फीसद वोट गिरा. वहीं एनसीपी ने सीटें जरूर बढ़ाई लेकिन एक फीसद वोट उसके भी गिरे. इस चुनाव में उसे 16.7% वोट मिले जबकि पिछली बार उसे 17.4% वोट मिले थे. कांग्रेस को 15.9% वोट मिले वहीं पिछली बार उसे 18.1% वोट मिले थे.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र के सबसे बड़ विजेता, अजित पवार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

लेकिन इस चुनाव का सबसे रोचक पहलू है हार-जीत के बीच वोटों का फासला. पिछले चुनाव में 12 ऐसी सीटें थीं जहां हार-जीत का अंतर 1000 वोटों से कम था. इस बार यह संख्‍या घट कर 5 हो गई. इस बार सबसे कम 409 वोटों से हार-जीत का फैसला चांदीवली सीट पर हुआ. यहां शिवसेना के दिलीप भाऊसाहेब लांडे ने कांग्रेस के खान मोहम्‍मद आरिफ को केवल 409 वोटों से हराया.

विधानसभा विजेता दल दूसरा स्‍थान दल मार्जिन
चान्‍दीवली दिलीप भाऊसाहेब लांडे शिवसेना खान मो.आरिफ (नसीम) कांग्रेस 409
अर्जुनी-मोरगांव चंंद्रीकापूरे मनोहर गोवर्धन एनसीपी बडोले राजकुमार सुदाम बीजेपी 718
दौंड राहुल सुभाषराव कुल बीजेपी रमेश किसनराव थोरात एनसीपी 746
सांगोले ॲड.. शहाजीबापू राजाराम पाटील शिवसेना डॉ. अनिकेत चंद्रकांत देशमुख पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया 768
कोपरगांव आशुतोष अशोकराव काळे एनसीपी कोल्हे स्नेहलता बिपीनदादा बीजेपी 822

जहां तक पिछले चुनाव की बात है तो सबसे छोटी जीत श्रीवर्धन सीट पर हुईथी जहां कांग्रेस के अनिल अवधूत टटकारे महज 77 वोटों से जीत दर्ज किए थे. इस चुनाव में 4 ऐसी सीटें थीं जहां हार-जीत का फैसला 400 से भी कम वोटों से हुआ था. कम मार्जिन से जीतने वाले अधिकतर उम्‍मीदवार शिवसेना के थे.

विधानसभा विजेता पार्टी वोटों का अंतर
श्रीवर्धन अवधूत अनिल एनसीपी 77
करमाला गोविंद नारायन पाटिल शिवसेना 257
जालना अर्जुन पंडितराव शिवसेना 296
शाहूवाडी सत्‍यजीत बाबा साहेब पाटिल शिवसेना 388
पालघर घोडा क्रूसना अर्जुन शिवसेना 515
करवीर चंद्रदीप शशिकांत शिवसेना 710
शहादा पड़वी उदे सिंह कोचारू बीजेपी 719
कल्‍याण पूर्व गण्‍पति कालू निर्दल 745
वडाला कालीदास नीलकंठ कांग्रेस 800
उरण मनोहर गजानन शिवसेना 811
देवली कांबले रणजीत प्रताप राव कांग्रेस 943
धामणगांव रेलवे जगताप विरेंद्र कांग्रेस 974