रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र के सबसे बड़े विजेता, अजित पवार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

इस बार उन्‍होंने इस मार्जिन को लगभग दोगुना करते हुए 165265 वोटों से जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यह सबसे बड़ी मार्जिन है.

इस बार उन्‍होंने इस मार्जिन को लगभग दोगुना करते हुए 165265 वोटों से जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यह सबसे बड़ी मार्जिन है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Ajit Pawar

अजित पवार( Photo Credit : Twitter)

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election 2019) में सबसे बड़े विजेता के रूप में एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) उभरे हैं. वोटों के लिहाज से इस बार भी उनकी जीत सबसे बड़ी रही. बारामती सीट से पिछली बार यानी 2014 के चुनाव में भी अजित पवार (Ajit Pawar) ने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. उस समय उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 89791 से हराया था और इस बार उन्‍होंने इस मार्जिन को लगभग दोगुना करते हुए 165265 वोटों से जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यह सबसे बड़ी मार्जिन है.

Advertisment

सबसे बड़ी जीत हासिल करने वालों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कदम विश्‍वजीत पतंगराव हैं. कांग्रेस की टिकट पर पलुस कडेगांव विधानसभा सीट से पतंगराव ने शिवसेना के संजय आनंद को 162521 वोटों के विशाल अंतर से हराया.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Assembly Election Result 2019 : महाराष्‍ट्र के सभी विजेता उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट यहां देखें

तीसरे नंबर पर मुरबाड से बीजेपी के किसन शंकर कथोरे हैं जिन्‍होंने एनसीपी के प्रमोद विनायक हिंदुराव को 136040 वोटों से हराया. चौथे नंबर पर लातूर ग्रामीण से कांग्रेस के धीरज विलासराव देशमुख हैं, जिन्‍होंने शिवसेना के सचिन को 121482 वोटों से शिकस्‍त दी.

निर्वाचन क्षेत्रविजेतापार्टीअंतर
बारामतीअजित अनंतराव पवारएनसीपी165265
पलुस-कडेगांवकदम विश्‍वजीत पतंगरावकांग्रेस162521
मुरबाडकिसन शंकर कथोरेबीजेपी136040
लातुर ग्रामीणधीरज विलासराव देशमुखकांग्रेस121482

अगर पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2014 की बात करें तो एक लाख से मार्जिन से जीत-हार वाली कोई सीट नहीं थी. सबसे ज्‍यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले बारामती से अजित पवार (Ajit Pawar) थे जिन्‍होंने 89791 से जीत दर्ज की थी.

2014 का चुनाव परिणाम

निर्वाचन क्षेत्रविजेतापार्टीअंतर
बारामतीअजित अनंतराव पवारएनसीपी89791
दिग्रसराठौर संजयशिवसेना79864
बोरीवलीविनोद तावड़ेबीजेपी79267
इस्‍लामपुरजयंत राजाराम पाटिलकांग्रेस75186

Interesting Facts Maharashtra Assembly Election Result 2019 Ajit Paiawar
Advertisment