मतदान के लिए इंदौर को जागरूक करेगा 'वोट इंदौर वोट' मैराथन

मध्य प्रदेश में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर में 24 अक्टूबर को मतदाताओं के बीच जागरूकता के लिए 'वोट इंदौर वोट' मैराथन दौड़ होने वाली है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मतदान के लिए इंदौर को जागरूक करेगा 'वोट इंदौर वोट' मैराथन

iim indore

मध्य प्रदेश में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में इंदौर में 24 अक्टूबर को मतदाताओं के बीच जागरूकता के लिए 'वोट इंदौर वोट' मैराथन दौड़ होने वाली है. इस मैराथन की तैयारियां जोरों पर हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः मध्‍य प्रदेश के पौने तीन करोड़ युवा मतदाताओं का रिझाने के लिए बीजेपी का यह है प्‍लान

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मैराथन दौड़ के जरिए मतदान का संदेश देने के लिए 24 अक्टूबर को सुबह छह बजे मैराथन दौड़ नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी जो पलासिया से होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी. मैराथन के मार्ग में गीत-संगीत के जरिए प्रतिभागियों में जोश जगाने के लिए एफएम रेडियो के स्टॉल भी लगेंगे.

जिलाधिकारी निशांत वरवड़े ने शनिवार को बताया, "इस मैराथन दौड़ में सबसे पहले दिव्यांग रहेंगे. उनके लिए एक संक्षिप्त रूट बनाया गया है. दिव्यांगों की दौड़ पांच किलोमीटर तक होगी. लगभग 5,000 प्रतिभागी तीन-तीन मिनट के अंतराल से दौड़ शुरू करेंगे. यह दौड़ 500 -500 के समूहों में होगी. इसके पश्चात लगभग 12,000 प्रतिभागी एक साथ दो किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे."

मैराथन में 20 से 25 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है. प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए यातायात, एंबुलेंस और बैरिकेडिंग के माकूल इंतजाम की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने अफसरों को सौंप दी है.

Source : IANS

Assembly Election Indore madhya-pradesh Vote Indore Vote Marathon
      
Advertisment